आयुक्त ने मतदाताओं से किया सीधा संवाद, ली जानकारी

KAIMUR NEWS.कैमूर दौरे पर पहुंचे पटना प्रमंडल के आयुक्त सह मतदाता सूची प्रेक्षक सोमवार को विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत रामपुर प्रखंड के पसाई गांव पहुंचे. गांव में पहुंचने के बाद आयुक्त ने मतदाताओं से सीधा संवाद किया.

By VIKASH KUMAR | July 14, 2025 6:28 PM
an image

विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण अभियान की आयुक्त ने जानी हकीकत, सभी बीएलओ से मांगी रिपोर्ट

प्रतिनिधि, भभुआ नगर.

कैमूर दौरे पर पहुंचे पटना प्रमंडल के आयुक्त सह मतदाता सूची प्रेक्षक सोमवार को विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत रामपुर प्रखंड के पसाई गांव पहुंचे. गांव में पहुंचने के बाद आयुक्त ने मतदाताओं से सीधा संवाद किया. संवाद के दौरान आयुक्त ने मतदाताओं से जानकारी प्राप्त की. साथ ही पूछा कि सभी मतदाताओं को गणना प्रपत्र (एन्यूमरेशन फॉर्म) प्राप्त हुआ है या नहीं, क्या वे उसे भरकर बीएलओ को जमा कर चुके हैं. इस प्रक्रिया में उन्हें किसी प्रकार की कोई परेशानी या असुविधा तो नहीं हो रही है. उन्होंने मतदाताओं से पूछा कि दस्तावेजों के संकलन में कोई कठिनाई तो नहीं आ रही है. वहीं इस दौरान मतदाताओं ने भी अपने परेशानियों को साझा किया. जिसे लेकर आयुक्त ने मौके पर उपस्थित बीएलओ व बीएलओ सुपरवाइजर से पूछताछ करते हुए निर्देश दिया कि मृत व्यक्तियों के नामों को मतदाता सूची से यथाशीघ्र हटायें. कहा कि जो मतदाता स्थायी रूप से अन्यत्र स्थानांतरित हो चुके हैं अथवा डुप्लीकेट प्रविष्टियों के रूप में चिह्नित हैं, उनके मामलों में अविलंब निर्णय लेकर सूची को अद्यतन करें. साथ ही निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि यह पूरी प्रक्रिया इस तरह से गंभीरता से क्रियान्वित करें कि एक भी योग्य मतदाता छूटे नहीं और एक भी अयोग्य व्यक्ति सूची में जुड़ा न रह सके. मौके पर सुनील कुमार, अपर समाहर्ता, निर्वाची पदाधिकारी, एसडीओ, डीसीएलआर व अन्य वरीय पदाधिकारी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां कैमूर न्यूज़ (Kaimur News) , कैमूर हिंदी समाचार (Kaimur News in Hindi), ताज़ा कैमूर समाचार (Latest Kaimur Samachar), कैमूर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kaimur Politics News), कैमूर एजुकेशन न्यूज़ (Kaimur Education News), कैमूर मौसम न्यूज़ (Kaimur Weather News) और कैमूर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version