भभुआ नगर. जिले में बिहार पुलिस के लिए केंद्रीय चयन पर्षद द्वारा सिपाही भर्ती परीक्षा छह चरणों में आयोजित की जा रही है. यह परीक्षा बीते 16 जुलाई से शुरू हुई. तीन अगस्त तक चलेगी. परीक्षा सभी चरणों में एकल पाली में दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक होगी. प्रत्येक चरण में 5645 अभ्यर्थी शामिल होंगे. कुल मिलाकर आयोजित होने वाले छह चरणों की सिपाही भर्ती परीक्षा में 33870 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे. अभ्यर्थी परीक्षा प्रारंभ होने से डेढ़ घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना अनिवार्य होगा़ निर्धारित समय के बाद परीक्षा केंद्र पर पहुंचने के बाद परीक्षा भवन में अंदर जाने की अनुमति किसी भी परिस्थिति में नहीं दी जायेगी. इधर, 23 जुलाई को आयोजित होने वाले सिपाही भर्ती परीक्षा को कदाचार मुक्त, सफल व शांतिपूर्ण आयोजन के लिए सभी प्रशासनिक तैयारी पूर्ण कर ली गयी है. सभी परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में सशस्त्र बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है. महिला अभ्यर्थियों की जांच के लिए महिला वीक्षकों की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है. परीक्षार्थियों के प्रवेश के समय मुख्य द्वार पर फ्रिस्किंग के लिए पदाधिकारी व महिला पर्यवेक्षक की प्रतिनियुक्ति की गयी है. पुरुष व महिला सभी अभ्यर्थियों की अनिवार्य रूप से बॉडी फ्रिस्किंग की जायेगी व किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र के अंदर कलम, मोबाइल फोन, घड़ी व अन्य किसी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को ले जाने की अनुमति नहीं होगी. प्रातः 10:30 बजे के बाद प्रवेश द्वार बंद कर दिया जायेगा. सभी परीक्षार्थियों के प्रवेश के बाद आवंटित रोल नंबर के आधार पर बैठना होगा. परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों के बायोमेट्रिक सत्यापन सहित फोटोग्राफी भी करायी जायेगी. सभी परीक्षा केंद्रों पर अनिवार्य रूप से जैमर लगाये गये हैं. साथ ही किसी भी परीक्षा केंद्र पर किसी भी कर्मी को अपने पास मोबाइल फोन या अन्य किसी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण रखने की अनुमति नहीं होगी.
संबंधित खबर
और खबरें