Kaimur news. प्रथम वर्गीय न्यायिक दंडाधिकारी गौरव तिवारी की अदालत ने बुधवार को आर्म्स एक्ट व चोरी का सामान छिपाने व उसमें सहयोग करने के मामले में दो लोगों को कारावास की सजा सुनायी है.
By JITENDRA KUMAR | March 19, 2025 9:44 PM
मोहनिया सदर. प्रथम वर्गीय न्यायिक दंडाधिकारी गौरव तिवारी की अदालत ने बुधवार को आर्म्स एक्ट व चोरी का सामान छिपाने व उसमें सहयोग करने के मामले में मोहनिया थाना क्षेत्र के पानापुर गांव निवासी धर्मेंद्र सिंह के पुत्र विनीत कुमार उर्फ गोलू को आर्म्स एक्ट की धारा 25(1-बी) ए, 26, 35 के तहत तीन-तीन वर्ष सश्रम कारावास की सजा के साथ 10 हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनायी है. वहीं, मोहनिया थाना क्षेत्र के छोटकी कुल्हड़िया निवासी गोरख सिंह के पुत्र अमर कुमार सिंह उर्फ विशाल को आइपीसी की धारा 414, 34 के तहत चोरी का सामान छिपाने व सहयोग करने के मामले में दो वर्ष सश्रम कारावास व 10 हजार रुपये अर्थदंड की सजा मिली है. इस मामले में कुल आठ लोगों ने न्यायालय में अपनी गवाही दी. सरकार की तरफ से अनुमंडल अभियोजन पदाधिकारी अनुराग शुक्ल ने मजबूती से अपना पक्ष रखा. साथ ही अपराधियों को सजा दिलवाने में अनुमंडल अभियोजन पदाधिकारी रणधीर कुमार धीरज व दिनेश कुमार मिश्र का विशेष योगदान रहा, जबकि इन दोनों के दो अन्य साथी रामगढ़ थाना क्षेत्र के खोरहरा गांव निवासी विनोद पांडेय के पुत्र शिवम पांडेय उर्फ चंदू पांडेय पर किशोर न्यायालय व रामगढ़ थाना क्षेत्र के भरिगांवा गांव के रहने वाले रामदुलार पांडेय के पुत्र विशाल पांडेय के खिलाफ एक अन्य न्यायालय में मामला विचाराधीन है.
रामगढ़ थाना कांड संख्या 255/2022
जिस कांड में उक्त दोनों अपराधियों को न्यायालय द्वारा सजा सुनायी गयी है, उसमें उक्त सभी के विरुद्ध रामगढ़ थाना कांड संख्या 255/22 दर्ज की गयी है. 18 जुलाई 2022 की दोपहर बाद रामगढ़ के तत्कालीन थानाध्यक्ष राम कल्याण यादव को गुप्तचर से सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के भरिगांवा मोड़ से लगभग 500 मीटर दक्षिण चार की संख्या में हथियार बंद अपराधी किसी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. थानाध्यक्ष ने तुरंत पुलिस टीम का गठन कर उक्त स्थान पर भेजा. पुलिस को देखते ही चारों युवक विनीत कुमार, विशाल पांडेय, अमर कुमार सिंह व शिवम पांडेय भागने लगे. पुलिस ने इस दौरान विनीत कुमार को पकड़ लिया, जबकि उसके तीन साथी भागने में सफल रहे. पुलिस द्वारा विनीत कुमार की तलाशी लेने पर उसके पास से दो लोडेड देसी कट्टे बरामद किये गये, जिन्हें अनलोड कर दो कारतूस, 50 हजार रुपये नकद, एक बिना सिम कार्ड वाला मोबाइल फोन बरामद किया गया. साथ ही उसे गिरफ्तार कर पुलिस रामगढ़ थाना लायी.
विशाल पांडेय के घर से बरामद की गयी यूपी से चोरी की गयी बाइक
लंका थाना कांड संख्या 45/2020
इसी बाइक से सीएसपी संचालक से की थी 3,20,000 की लूट
भरिगांवा मोड़ के समीप 18 जुलाई को गिरफ्तार होने से महज एक सप्ताह पहले 11 जुलाई 2022 को वाराणसी के लंका थानाक्षेत्र से चोरी की गयी इसी अपाची मोटरसाइकिल से रामगढ़ थानाक्षेत्र के बहपुरा से बगाढ़ी के बीच एक ग्राहक सेवा केंद्र (सीएसपी) संचालक धर्मेंद्र सिंह से हथियार के बल पर 3,20,000 रुपये की लूट की गयी थी. लूट की घटना में भी यही गिरोह शामिल था. भरिगांवा मोड़ के समीप हुई गिरफ्तारी के बाद पुलिस को इन अपराधियों ने बताया कि सीएसपी संचालक से की गयी लूट में प्राप्त 3,20,000 रुपये को आपस में बांटा गया था. उसी का हिस्सा 50 हजार रुपये विनीत कुमार के पास से गिरफ्तारी के दौरान बरामद किया गया था. लूट की शेष राशि को अपराधियों द्वारा खर्च कर दिया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां कैमूर न्यूज़ (Kaimur News) , कैमूर हिंदी समाचार (Kaimur News in Hindi), ताज़ा कैमूर समाचार (Latest Kaimur Samachar), कैमूर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kaimur Politics News), कैमूर एजुकेशन न्यूज़ (Kaimur Education News), कैमूर मौसम न्यूज़ (Kaimur Weather News) और कैमूर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .