मोहनिया शहर. लाख प्रयास के बाद अनुमंडलीय अस्पताल की व्यवस्था सुधरने के नाम नहीं ले रही है. यहां मनमाने तरीके से स्वास्थ्य कर्मी ड्यूटी करते है. अनुमंडलीय अस्पताल की व्यवस्था में सुधार को लेकर गुरुवार की सुबह सीएस डॉ चंदेश्वरी रजक ने औचक निरीक्षण किया. सीएस सुबह करीब 8:20 बजे अस्पताल परिसर में पहुंचे और ओपीडी से लेकर इमरजेंसी का निरीक्षण किया. इसमें कई कर्मी अनुपस्थित मिले, जिनपर कार्रवाई की बात कही गयी. निरीक्षण के दौरान सीएस अस्पताल के ओपीडी में पहुंचे, जहां ओपीडी चालू था. इसके साथ ही मरीज के भर्ती वार्ड में पहुंचे, जहां मरीज से इलाज व भोजन नाश्ता मिलने की जानकारी ली. इसके साथ ही अस्पताल के इमरजेंसी कक्ष में पहुंचे, जहां उपस्थित कर्मी से कई जानकारी ली. इसके साथ ही स्वास्थ्य कर्मियों के उपस्थिति पंजी के साथ कई पंजी की जांच की, जिसमें आधा दर्जन डाॅक्टर व कर्मी अनुपस्थित थे. इसे देख काफी नाराजगी सीएस ने जाहिर की, जिनका एक दिन का वेतन काटा जायेगा. कुदरा, दुर्गावती में भी अस्पताल का किया निरीक्षण सीएस द्वारा गुरुवार की सुबह मोहनिया अस्पताल के अलावा कुदरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, दुर्गावती प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और सोनहन हेल्थ वेलनेस सेंटर का भी औचक निरीक्षण किया. इसमें कुदरा और दुर्गावती में कई स्वास्थ्य कर्मी गायब मिले. इसके साथ ही व्यवस्था बेहतर करने का दिशा निर्देश दिये. इसके साथ ही सोनहन हेल्थ वेलनेस सेंटर के निरीक्षण के दौरान व्यवस्था काफी अच्छा मिला, जहां ओपीडी चल रहा, जिसे देख खुशी जाहिर की. #क्या कहते हैं सीएस# इस संबंध में सीएस डॉ चंदेश्वरी रजक ने बताया स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार के लिए मोहनिया अस्पताल का निरीक्षण किया, जिसमें प्रसव कक्ष से लेकर ओपीडी, इमरजेंसी का जायजा लिये, जिसमें जो कमी मिली उसे दुरुस्त करने का निर्देश दिये. निरीक्षण के दौरान कई स्वास्थ्य कर्मी गायब थे. उन पर कार्रवाई के तौर पर एक दिन का वेतन काटा जायेगा. इसके साथ ही कुदरा, दुर्गावती व सोनहन हेल्थ वेलनेस सेंटर का भी निरीक्षण किये, जिसमें सोनहन में व्यवस्था काफी अच्छी थी. …जांच में आधा दर्जन डाॅक्टर व कर्मचारी मिले गायब, कटेगा वेतन प्रसव कक्ष, ओपीडी व इमरजेंसी का लिया जायजा, व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश
संबंधित खबर
और खबरें