Kaimur News : छज्जूपुर हादसे में नया मोड़, मृतक कार चालक के पास थे 20 लाख रुपये

दुर्गावती थानाक्षेत्र के छज्जूपुर के पास एक दिन पूर्व डंपर में पीछे से भिड़ी कार के चालक विकास सिंह 20 लाख रुपये लेकर रामनगर वाराणसी से घर के लिए चले थे, लेकिन घर पहुंचने से पहले ही छज्जूपुर के पास हादसे में उसकी मौत हो गयी

By PRABHANJAY KUMAR | May 31, 2025 9:11 PM
an image

कर्मनाशा. दुर्गावती थानाक्षेत्र के छज्जूपुर के पास एक दिन पूर्व डंपर में पीछे से भिड़ी कार के चालक विकास सिंह 20 लाख रुपये लेकर रामनगर वाराणसी से घर के लिए चले थे, लेकिन घर पहुंचने से पहले ही छज्जूपुर के पास हादसे में उसकी मौत हो गयी. मामले में मृतक विकास सिंह के पिता शिवपूजन सिंह ने दुर्गावती थाने में आवेदन देकर आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है. आवेदन मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गयी है. दरअसल, दुर्गावती थाना क्षेत्र के छज्जूपुर पोखरा के पास विकास सिंह की कार सड़क पर खड़े एक डंपर में भीड़ गयी थी, जिसमें विकास सिंह की मौत हो गयी थी. मृतक के पास से पुलिस द्वारा 34000 बरामद किया गया था और पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया था. पुलिस द्वारा जानकारी देने पर मृतक विकास सिंह के परिजन भी मौके पर पहुंच गये थे. इस मामले में मृतक विकास सिंह के पिता ने दुर्गावती थाने में एक अलग से आवेदन दिया है. आवेदक शिवपुजन सिंह पिता रामजी सिंह ग्राम नाटी, थाना सोनहन के निवासी है आवेदन में शिवपूजन सिंह ने बताया है कि 29 मई की रात करीब 10:47 बजे मेरे बेटे विकास सिंह ने अपने मोबाइल से शशिकुमार रंजन के मोबाइल पर बताया कि मेरे पास लगभग 20 लाख रुपये है, मैं अभी रामनगर वाराणसी से लेकर अपने घर आ रहा हूं. उनके द्वारा बताया गया कि जब मैं वाराणसी स्थित ट्रांसपोर्ट में थे, तब इनको आशंका थी कि मेरा पैसा कोई ले सकता है. इसी बीच रात करीब एक बजे सड़क दुर्घटना में विकास सिंह की मृत्यु हो गयी. मृतक के पिता ने आवेदन देकर मांग की है कि उनके मोबाइल को ट्रेस कर कार्यवाही करने की कृपा की जाये. इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष गिरीश कुमार ने बताया मृतक के पिता द्वारा सूचित किया गया है. मामले की जांच की जायेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कैमूर न्यूज़ (Kaimur News) , कैमूर हिंदी समाचार (Kaimur News in Hindi), ताज़ा कैमूर समाचार (Latest Kaimur Samachar), कैमूर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kaimur Politics News), कैमूर एजुकेशन न्यूज़ (Kaimur Education News), कैमूर मौसम न्यूज़ (Kaimur Weather News) और कैमूर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version