गलियों में बह रहा नाली का गंदा पानी

नगर पंचायत के गठन के बाद भी इन मुहल्ले की गलियों में नाली का पानी बहता है, जिससे लोगों को परेशानी उठानी पड़ती है

By VIKASH KUMAR | May 31, 2025 3:19 PM
an image

कुदरा… शहर में कुछ ऐसे वार्ड भी हैं जो जनप्रतिनिधियों व विभागीय अधिकारियों की उपेक्षा का दंश झेल रहे हैं. नगर पंचायत के गठन के बाद भी इन मुहल्ले की गलियों में नाली का पानी बहता है, जिससे लोगों को परेशानी उठानी पड़ती है. गर्मी के दिनों में भी जगह-जगह जलजमाव देखने को मिल रहा है. वहीं, वार्ड आठ व नौ में पेयजल का भी उचित प्रबंध नहीं होने से लोगों को कई कठिनाइयों का सामना करना पर रहा है. इधर, स्थानीय लोगों का कहना है कि वार्ड में जगह-जगह गंदगी का अंबार लगा हुआ है. नाली के अभाव में लोगों के घरों का पानी गलियों में ही गिरता है, जिससे गलियों में हमेशा जलजमाव का नजारा रहता है. कुदरा नगर पंचायत बनने के बाद लोगों में काफी उम्मीद जगी थी कि वार्ड का विकास होगा और लोगों को गलियों व जलनिकासी की समस्या से नहीं जूझना पड़ेगा, लेकिन कुदरा के नगर पंचायत बनने के बाद भी पूर्व की समस्या बरकरार है. गलियों में घरों का पानी बहने से लोगों को आने जाने में काफी परेशानी हो रही है, जबकि महिलाओं व छोटे-छोटे बच्चों का इन गलियों में निकलना भी मुश्किल हो जाता है. स्थानीय निवासी लालजी सिंह का कहना है कि वार्ड आठ में गंदगी के कारण छोटे-छोटे बच्चों को स्कूल आने जाने व महिलाओं व बच्चियों को घर से बाजार आने जाने में काफी परेशानी होती है. जबकि, बारिश के दिनों में स्थिति और भी खराब हो जाती है, हर जगह-जलजमाव का नजारा रहता है. वार्ड में पेयजल का भी उचित प्रबंध नहीं रहने से लोगों को पेयजल को लेकर परेशानी उठानी पड़ती है. लोगों का कहना है कि मुहल्ले के सभी लोगों के घरों तक पेयजल आपूर्ति का पानी नहीं पहुंच पाता है. गर्मी में जलस्तर नीचे खिसक जाने से पेयजल की परेशानी और बढ़ गयी है. इस संबंध में पूछे जाने पर कार्यपालक पदाधिकारी उजाली राज ने बताया कि वार्डों के जलनिकासी, पेयजल व सड़क की मरम्मत के लिए अगले माह तक टेंडर होना है. टेंडर होने पर सभी विकास कार्य कराये जायेंगे. # गर्मी में भी मुहल्ले की गलियों में जलजमाव, लोग परेशान # पेयजल के लिए भी लोगों को करना पड़ता है कठिनाइयों का सामना

संबंधित खबर और खबरें

यहां कैमूर न्यूज़ (Kaimur News) , कैमूर हिंदी समाचार (Kaimur News in Hindi), ताज़ा कैमूर समाचार (Latest Kaimur Samachar), कैमूर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kaimur Politics News), कैमूर एजुकेशन न्यूज़ (Kaimur Education News), कैमूर मौसम न्यूज़ (Kaimur Weather News) और कैमूर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version