जिले के हर ब्लॉक में चिह्नित सार्वजनिक स्थल बिजली उपभोक्ता सुनेंगे संदेश
भभुआ शहर.
मुख्यमंत्री अपने संदेश में 125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना के लाभ, पात्रता, आवेदन प्रक्रिया, बिलिंग व्यवस्था और इस योजना के जरिये होने वाली बचत के बारे में विस्तार से बतायेंगे. इसके साथ ही वे बिजली उपभोक्ताओं को समय पर बिल भुगतान, बिजली का सही उपयोग, बिजली चोरी से बचने और ऊर्जा संरक्षण की जरूरत के प्रति भी जागरूक करेंगे. मुख्यमंत्री यह संदेश देंगे कि मुफ्त बिजली का लाभ तभी सार्थक होगा, जब लोग बिजली का दुरुपयोग नहीं करेंगे और इसे संयम से इस्तेमाल करेंगे.
12 अगस्त को होने वाले कार्यक्रम के दौरान उपभोक्ताओं को मुख्यमंत्री के संदेश से जोड़ने, योजना की जानकारी देने और हैंडबिल वितरित करने का कार्य करेंगे. विभाग का मानना है कि इस अभियान से उपभोक्ताओं के बीच न सिर्फ जागरूकता बढ़ेगी.
=विद्युत कार्यपालक अभियंता देंगे बिजली का बिल12 अगस्त को होने वाले सम्मेलन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संबोधन के बाद भभुआ विद्युत विभाग कार्यपालक अभियंता शशिकांत कुमार 125 यूनिट तक लाभ प्राप्त कर चुके बिजली उपभोक्ता जिनका बिजली का बिल जीरो रहेगा. वैसे उपभोक्ता को बिजली का बिल देकर बिजली उपभोक्ताओं को जागरूक करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है