चनकी गांव में मुख्य सड़क पर बहता है घरों के नाली का पानी

KAIMUR NEWS.खरेंदा पंचायत अंतर्गत चनकी गांव की मुख्य सड़कों पर गांव के घरों से निकला गंदा पानी बह रहा हैं. जिससे सड़क तो खराब हो रही है.

By VIKASH KUMAR | August 1, 2025 4:47 PM
an image

स्कूली बच्चों, महिलाओं व बुजुर्गों को आवाजाही में होती है परेशानी

जलजमाव से सड़क हो रही खराब, गिरकर चोटिल होते हैं लोग

प्रतिनिधि, रामपुर.

खरेंदा पंचायत अंतर्गत चनकी गांव की मुख्य सड़कों पर गांव के घरों से निकला गंदा पानी बह रहा हैं. जिससे सड़क तो खराब हो रही है. साथ ही इस रास्ते से गुजरने वाले स्कूली बच्चों, महिलाओं व बुजुर्गों को अपना पैंट मोड़ कर आना-जान करना पड़ता है. वहीं अहिराव, बरली गांव सहित आधा दर्जन गांवों में जाने वाले राहगीर भी इसी सड़क से होकर जाते हैं, जिससे राहगीरों सहित ग्रामीणों को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है. दिन में तो किसी तरह लोग चले जाते हैं, लेकिन, रात के अंधेरे में चलना मुश्किल हो जाता है. जिससे अक्सर लोग गिरकर चोटिल हो रहे हैं.सड़क पर पानी भरा रहने से लोग परेशान हैं. ऐसे में लोगों को मलेरिया, डेंगू जैसी संक्रामक बीमारियों का डर सता रहा है. लोगों ने इस समस्या से निजात दिलाने के लिए कई बार गांव के मुखिया व पंचायत सचिव से नाली निर्माण कराने की गुहाल लगायी. पर, इसके बावजूद आज तक नाली का निर्माण नहीं हो सका है. ग्रामीणों ने बताया कि सड़क के दोनों ओर नालियों का निर्माण नहीं किया गया है. जिससे लोगों के घरों से निकलने वाला गंदा पानी बीचोंबीच सड़क पर ही जमा हो रहा है.

पांच साल से लगातार बनी हुई है ऐसी स्थिति

गांव के प्रविंद कुमार सिंह, प्रमोद कुमार ने बताया कि सड़क पर गंदा पानी जमा होने से मच्छर पनप रहे हैं. रात के समय अंधेरा हो जाने पर कई लोग हादसे का शिकार भी हो चुके हैं. ग्रामीणों ने बताया कि मुख्य सड़क तालाब में तब्दील हो गयी है. आने जाने के लिए इसके अलावा अन्य कोई रास्ता नहीं है. पिछले पांच साल से लगातार यह स्थिति बनी हुई है.

क्या कहते हैं मुखिया

इस संबंध में खरेंदा पंचायत मुखिया दीपक कुमार ने बताया कि मुख्य सड़क के किनारे जलजमाव की समस्या है. वहा पर मेरे स्तर से तीन बार कार्य शुरू कराया गया, लेकिन वहां पर मौजूद लोग नाली नहीं बनने दे रहे, मारपीट के लिए उतारू हो जाते हैं. इसलिए विवादित होने के कारण काम नहीं हो पाता है.

क्या कहती है बीडीओ

इस संबंध में बीडीओ दृष्टि पाठक ने बताया कि वहां की समस्या मेरे संज्ञान में है. मैं मुखिया के मौजूदगी में वहां के ग्रामीणों के साथ बैठक कर समस्या के समाधान करने के लिए प्रयास कर रही हूं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां कैमूर न्यूज़ (Kaimur News) , कैमूर हिंदी समाचार (Kaimur News in Hindi), ताज़ा कैमूर समाचार (Latest Kaimur Samachar), कैमूर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kaimur Politics News), कैमूर एजुकेशन न्यूज़ (Kaimur Education News), कैमूर मौसम न्यूज़ (Kaimur Weather News) और कैमूर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version