Kaimur News : सिपाही भर्ती परीक्षा : चौथा चरण : 1104 अभ्यर्थियों ने छोड़ी परीक्षा

2124 परीक्षार्थी परीक्षा में हुए शामिल

By PANCHDEV KUMAR | July 27, 2025 9:24 PM
an image

भभुआ नगर. केंद्रीय चयन पर्षद से रविवार को आयोजित चौथे चरण की सिपाही भर्ती परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से हुई. परीक्षा के दौरान जिला पदाधिकारी सुनील कुमार व एसपी हरिमोहन शुक्ला जायजा लेते रहे. जिले में 12 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा हुई. चौथे चरण की सिपाही भर्ती परीक्षा में 3228 परीक्षार्थियों को परीक्षा में शामिल होना था. इसमें परीक्षा में 2124 अभ्यर्थी शामिल हुए. वहीं, 1104 अभ्यर्थी परीक्षा से गायब रहे. परीक्षा एक पाली में आयोजित हुई. परीक्षा देने के लिए अभ्यर्थी सुबह 8:00 से पहले ही परीक्षा केंद्र पर पहुंच गये थे. जिला नियंत्रण कक्ष से परीक्षा केंद्रों के प्रत्येक कक्ष व केंद्र अधीक्षक कक्ष की सीसीटीवी के माध्यम से मॉनीटरिंग कर रहे थे. परीक्षा केंद्र पर किसी भी व्यक्ति के पास मोबाइल रखने की अनुमति नहीं थी. परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों के लिए सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा गया था. सुबह 10:30 बजे परीक्षा केंद्रों के मुख्य द्वार बंद कर दिये गये थे. 10:30 के बाद किसी भी परीक्षार्थी को अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जा रही थी. सभी केंद्रों पर जैमर लगाया गया था. परीक्षा के दौरान कोई भी लिखित सामग्री, सादा कागज, क्लिप बोर्ड, स्लाइड रुल, कैलकुलेटर, मोबाइल फोन, ब्लूटुथ उपकरण, डिजिटल डायरी या कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण परीक्षा केंद्र के अंदर ले जाना वर्जित था. लेखन सामग्री अभ्यर्थियों को परीक्षा के शुरू होने से पहले ही मुहैया कराया गया. गौरतलब है कि जिले में सिपाही भर्ती परीक्षा छह चरणों में आयोजित है. इसमें से तीसरे चरण की परीक्षा बुधवार को समाप्त हो गयी. वहीं अब अगले चार चरण यानी पांचवें चरण की परीक्षा 30 जुलाई को और छठवें चरण की परीक्षा तीन अगस्त को भभुआ अनुमंडल के 12 परीक्षा केंद्र पर आयोजित की जायेगी. = अभ्यर्थियों को फुटपाथ पर गुजरना पड़ा रात गौरतलब है की परीक्षा देने पटना सहित अन्य जिलों से आये अभ्यर्थियों के लिए कोई व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा नहीं किये जाने के कारण फुटपाथ पर रात गुजरना पड़ा. बरसात के मौसम में सड़क के किनारे बनी दुकान के आगे शेड में अभ्यर्थी किसी तरह रात बिताये. परीक्षा देने आये अभ्यर्थियों का कहना था कि जिला प्रशासन द्वारा परीक्षा का आयोजन किया जाता है, तो रहने व केंद्र पर बैग रखने के लिए व्यवस्था देनी चाहिये, क्योंकि बैग रखने के लिये दुकानदारों द्वारा रुपये लिया जाता है और रुपये देने के बाद ही दुकान पर बैग रखते हैं. = इन परीक्षा केंद्र पर आयोजित हुयी परीक्षा सरदार वल्लभ भाई पटेल महाविद्यालय, भभुआ प्लस टू हाइस्कूल, भभुआ अटल बिहारी सिंह उच्च विद्यालय, भभुआ श्रीमती उदासी देवी प्लस टू हाई स्कूल, अखलासपुर डीएवी स्कूल, जदुपुर. डीएबी स्कूल, भभुआ. चिल्ड्रेन गार्डन स्कूल, भभुआ एसएस गर्ल्स हाइस्कूल, भभुआ शाहिद संजय सिंह महिला कॉलेज, भभुआ भूपेश गुप्ता कॉलेज, भभुआ पंडित देवनाथ प्लस टू हाइस्कूल, बारे नगर पालिका मध्य विद्यालय, भभुआ

संबंधित खबर और खबरें

यहां कैमूर न्यूज़ (Kaimur News) , कैमूर हिंदी समाचार (Kaimur News in Hindi), ताज़ा कैमूर समाचार (Latest Kaimur Samachar), कैमूर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kaimur Politics News), कैमूर एजुकेशन न्यूज़ (Kaimur Education News), कैमूर मौसम न्यूज़ (Kaimur Weather News) और कैमूर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version