Home बिहार कैमूर Kaimur News : सिपाही भर्ती परीक्षा में 3983 अभ्यर्थी शामिल, 1662 रहे अनुपस्थित

Kaimur News : सिपाही भर्ती परीक्षा में 3983 अभ्यर्थी शामिल, 1662 रहे अनुपस्थित

0
Kaimur News : सिपाही भर्ती परीक्षा में 3983 अभ्यर्थी शामिल, 1662 रहे अनुपस्थित

भभुआ नगर. केंद्रीय चयन पर्षद द्वारा आयोजित सिपाही भर्ती परीक्षा का प्रथम चरण बुधवार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया. जिले में 12 परीक्षा केंद्र बनाये गये थे. प्रथम चरण में सिपाही भर्ती परीक्षा में 5645 परीक्षार्थियों को परीक्षा में शामिल होना था. इनमें 3983 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए. वहीं, 1662 अभ्यर्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे. परीक्षा एक पाली में आयोजित हुई. इधर, सिपाही भर्ती परीक्षा के सफल संचालन को लेकर जिला प्रशासन के अधिकारी सुबह से ही काफी सतर्क रहे. पुलिस की नजर न केवल परीक्षा केंद्रों पर रही, बल्कि स्थानीय लॉज, होटल, विवाह भवन सहित कोचिंग संस्थानों और फोटो स्टेट के दुकानों तक रही. पुलिस के जवान व अधिकारी निगरानी करते दिखे. साथ ही जिला नियंत्रण कक्ष से हरेक परीक्षा केंद्र के प्रत्येक कक्ष व केंद्र अधीक्षक कक्ष की सीसीटीवी से मॉनीटरिंग भी की गयी. परीक्षा केंद्र पर किसी भी व्यक्ति के पास मोबाइल रखने की अनुमति नहीं थी. प्रशासन व पुलिस की सतर्कता का यह आलम था कि परीक्षा केंद्र के दूर-दूर तक कोई व्यक्ति नहीं दिखा. शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रही. अनुमंडल पदाधिकारी भभुआ के द्वारा भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 के तहत सभी परीक्षा केंद्रों के 200 गज के परिधि में सुबह 8:00 बजे से परीक्षा की समाप्ति तक निषेधाज्ञा लागू किया गया था. इसके साथ ही उड़नदस्ता दल के दंडाधिकारी/पदाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी अपने आवंटित परीक्षा केंद्रों पर औचक निरीक्षण करते दिखे. साथ ही सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों के सुविधा का भी विशेष ध्यान रखा गया था. परीक्षार्थियों को पेयजल की व्यवस्था उनके आवंटित स्थान पर ही की गयी थी. वहीं, पूर्वाह्न 10:30 बजे परीक्षा केंद्रों के मुख्य द्वार बंद कर दिये गये थे. 10:30 के बाद किसी भी परीक्षार्थी को अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जा रही थी. सभी केंद्रों पर जैमर लगाया गया था. परीक्षा के दौरान कोई भी लिखित सामग्री, सादा कागज, क्लिप बोर्ड, स्लाइड रुल, कैलकुलेटर, मोबाइल फोन, ब्लूटुथ उपकरण, डिजिटल डायरी या कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण परीक्षा केंद्र के अंदर ले जाना वर्जित था. विशेष बात यह रही कि इस बार के परीक्षा में अभ्यर्थियों को कोई भी लेखन सामग्री भी लेकर नहीं जाना था. जहां लेखन सामग्री भी अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने से पहले परीक्षा केंद्र पर ही मुहैया कराया गया. गौरतलब है कि जिले में सिपाही भर्ती परीक्षा छह चरण में आयोजित की जायेगी. इसमें से प्रथम चरण की परीक्षा बुधवार को समाप्त हो गयी. अगले पांच चरण की परीक्षा 20 जुलाई से तीन अगस्त तक होनी है.

सुबह 8:00 बजे से पहले ही अभ्यर्थी पहुंच गये थे परीक्षा केंद्र पर

सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए अभ्यर्थी सुबह 8:00 बजे से ही परीक्षा केंद्र पर पहुंच गये थे, लेकिन 8:00 बजे से ही रुक-रुक के हो रही बारिश के चलते अभ्यर्थियों को परीक्षा भवन में प्रवेश के दौरान कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. जहां अभ्यर्थी दुकान के शेड व अन्य जगह शरण लेकर अपनी पारी का इंतजार करते दिखे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version