पहाड़ियों से गिरने वाले पानी का बहाव तेज, मोतीझरना में चेंजिंग रूम व सड़क ध्वस्त

बारिश के कारण श्रद्धालुओं की सुविधा में बाधा आ सकती है

By ABDHESH SINGH | July 16, 2025 9:18 PM
an image

तालझारी. झमाझम बारिश के कारण मोतीझरना शिव मंदिर जाने वाले मार्ग पर पहाड़ से छोटे-छोटे पत्थर और मिट्टी बहकर सड़क पर आ गए हैं, जिससे मंदिर तक पहुंचने में श्रद्धालुओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मंदिर समिति के सदस्यों ने जानकारी दी कि बीते दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते मंदिर के ऊपर की पहाड़ियों से तेज गति से पानी गिर रहा है. इसी बहाव के कारण मंदिर के पास महिला कांवरियों के लिए बनाये गये चेंजिंग रूम पर एक बड़ा पत्थर आकर गिर गया, जिससे चेंजिंग रूम पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. समिति ने बताया कि इस लगातार बारिश के कारण समस्याएं और बढ़ गयी हैं. जगह-जगह सड़क पर पहाड़ से टूटे पत्थर और मिट्टी जमा हो जाने से मंदिर की ओर जाने वाला मुख्य मार्ग पूरी तरह खराब हो गया है. महिलाओं के लिए बनाये गये चेंजिंग रूम की दीवारें भी भारी पत्थर गिरने से टूट गयी हैं. आगामी सोमवार को श्रावण मास की दूसरी सोमवारी पड़ रही है, जिस दिन कांवरियों की भारी भीड़ उमड़ती है. ऐसे में मंदिर समिति ने चिंता व्यक्त की है कि बारिश के कारण श्रद्धालुओं की सुविधा में बाधा आ सकती है. समिति ने यह भी बताया कि बारिश थमने के बाद तुरंत सड़क की मरम्मत और चेंजिंग रूम के पुनर्निर्माण की योजना बनायी गयी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version