बिहार लोहार महासंघ 30 जुलाई को पटना में निकालेगा महारैली

बैठक में सरकार से राजनीतिक अधिकार समेत सात सूत्री रखी गयी मांगें

By VIKASH KUMAR | July 20, 2025 5:44 PM
an image

भभुआ सदर.

बिहार लोहार महासंघ, कैमूर की महत्वपूर्ण बैठक रविवार को भभुआ में आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता रामराज शर्मा ने की़ संचालन संजय शर्मा ने किया. बैठक में वक्ताओं ने कहा कि विश्वकर्मा राजनीतिक अधिकार महारैली 30 जुलाई बुधवार को गांधी मैदान, पटना में आयोजित की जायेगी़ महारैली के माध्यम से विश्वकर्मा समाज अपनी सात प्रमुख मांगों को लेकर सरकार का ध्यान आकर्षित करेगा. बैठक में वक्ताओं ने कहा कि विश्वकर्मा समाज लंबे समय से हाशिये पर हैं और राजनीतिक उपेक्षा का शिकार रहा है. ऐसे में अब समाज को राजनीतिक नेतृत्व खुद संभालना होगा और अपना हक लेना होगा. उन्होंने कहा कि पटना की महारैली ऐतिहासिक होगी, जिसमें समाज के लाखों लोग हिस्सा लेंगे. बैठक के दौरान सरकार से विश्वकर्मा समाज की 10 प्रतिशत जनसंख्या के अनुपात में राजनीतिक भागीदारी सुनिश्चित करने, विश्वकर्मा समाज के प्रमुख उपजातियों– सोनार, कसेरा-ठठेरा, बढ़ई, लोहार के लिए एकीकृत जाति कोड लागू करने, बिहार में लोहार जाति को दिया गया अनुसूचित जनजाति का आरक्षण वापस लेने, विश्वकर्मा समाज के पुश्तैनी पेशों व पारंपरिक व्यापार को संरक्षण व सुरक्षा प्रदान करने, दुकानदारों एवं व्यवसायियों के खिलाफ बढ़ते लूट, हत्या, अपहरण जैसे अपराधों को रोकने के लिए व्यापार सुरक्षा अधिनियम लागू करने सहित सात मांगे रखी गयी हैं. 30 जुलाई को गांधी मैदान में आयोजित महारैली में बड़ी संख्या में भाग लेने का आह्वान करते हुए समाज के नेताओं ने कहा कि यह अवसर अपने खोये हुए अधिकारों को वापस पाने का है़ साथ ही सभी उपजातियों व समाज के लोगों से एकजुटता के साथ पटना पहुंचने की अपील की गयी. इस दौरान बैठक में जिला अध्यक्ष रामराज शर्मा, उपाध्यक्ष रामबचन शर्मा, जिला प्रवक्ता संजय शर्मा, महासचिव रामाशीष शर्मा, प्रखंड अध्यक्ष पप्पू शर्मा, सचिव मुराहू शर्मा, जाप के जिला अध्यक्ष अमरनाथ शर्मा, प्रखंड अध्यक्ष संजय शर्मा, अनिल शर्मा सहित समाज के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे.
संबंधित खबर और खबरें

यहां कैमूर न्यूज़ (Kaimur News) , कैमूर हिंदी समाचार (Kaimur News in Hindi), ताज़ा कैमूर समाचार (Latest Kaimur Samachar), कैमूर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kaimur Politics News), कैमूर एजुकेशन न्यूज़ (Kaimur Education News), कैमूर मौसम न्यूज़ (Kaimur Weather News) और कैमूर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version