भभुआ सदर. शनिवार को भभुआ-चैनपुर थाना क्षेत्र के चैनपुर-हाटा पथ पर सरपनी नहर के पास सड़क हादसे में एक बाइक सवार 35 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. मृतक रोहतास जिले के चेनारी थाना क्षेत्र के बड़का केनार गांव निवासी विक्रमा सिंह का 35 वर्षीय पुत्र प्रद्युम्न कुमार बताया जाता है. जानकारी के अनुसार, शनिवार दोपहर प्रदुमन कुमार अपनी पत्नी को सडुहान चैनपुर थाना क्षेत्र के हाटा गांव छोड़ने के लिए गया था. उसके सडुहान में शनिवार को वैवाहिक समारोह था. इसमें वह अपनी पत्नी को छोड़ने के लिए गया था, वहां पत्नी को छोड़कर अपने गांव लौट रहा था. इस दौरान हाटा-चैनपुर पथ पर सरपनी नहर के पास एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से उसकी मौत घटनास्थल पर हो गयी. हादसे की सूचना आसपास के लोगों ने चैनपुर थाना पुलिस को दी. सूचना पर चैनपुर पुलिस मौके पर पहुंचकर डेडबॉडी का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया. पुलिस द्वारा ही इस हादसेे की सूचना मृत युवक के परिजनों को भी दी गयी. सूचना पर तत्काल ही परिजन भी सदर अस्पताल पहुंचे. इधर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया. वहीं, इस हादसे के बाद सदर अस्पताल पहुंचे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था.
संबंधित खबर
और खबरें