बंदोबस्त पदाधिकारी के चालक से मारपीट कर चाबी छीन कर भागे बदमाश
मुख्य सचिव के आगमन के दौरान कारकेड में शामिल थी बंदोबस्त पदाधिकारी की गाड़ी
By VIKASH KUMAR | July 27, 2025 6:05 PM
भभुआ सदर.
रविवार की दोपहर बाद चार बजे के बाइक सवार दो बदमाश शहर के अति व्यस्त कचहरी रोड पर कुबेर होटल के समीप सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी के चालक से मारपीट करते हुए गाड़ी की चाभी लेकर भाग निकले. घटना के बाद लोगों की भीड़ जुट गयी. घटना की सूचना पर सौ मीटर की दूरी पर स्थित भभुआ थाने की पुलिस पहुंची़ लेकिन, तब तक बाइक सवार बदमाश भाग निकले थे. बंदोबस्त पदाधिकारी के चालक बेलांव निवासी संदीप कुमार ने बताया कि वह रविवार को भभुआ आये मुख्य सचिव के मुंडेश्वरी दर्शन करने जाने के दौरान उनके कारकेड में शामिल था. इस दौरान जब वह कचहरी रोड पर स्थित कुबेर होटल के समीप जैसे ही गाड़ी लेकर पहुचा उसी, वक्त पल्सर बाइक से दो युवक आये और उसके साथ मारपीट करने लगे. फिर गाड़ी की चाबी निकालकर भाग निकले. सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी के चालक के साथ मारपीट करने और चाबी छिनने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची. पहुंची पुलिस से चालक से पूछताछ की जा रही थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां कैमूर न्यूज़ (Kaimur News) , कैमूर हिंदी समाचार (Kaimur News in Hindi), ताज़ा कैमूर समाचार (Latest Kaimur Samachar), कैमूर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kaimur Politics News), कैमूर एजुकेशन न्यूज़ (Kaimur Education News), कैमूर मौसम न्यूज़ (Kaimur Weather News) और कैमूर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .