भभुआ शहर. आंबेडकर समग्र योजना के तहत लगाये जा रहे विशेष विकास शिविर के तहत शनिवार को भभुआ प्रखंड क्षेत्र स्थित बहुअन, मीव पंचायत में अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया. यहां अनुसूचित जाति-जनजाति के लोगों को सरकार की चलायी जा रही सभी 22 तरह की योजनाएं जैसे लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना आदि की जानकारी दी गयी. साथ ही शिविर में आये लोगों का आधार कार्ड, राशन कार्ड, आवास, बिजली कनेक्शन आदि का तुरंत बनाया गया, या भरे फॉर्म को जमा कर लिया गया, जो प्रक्रिया के बाद बनाया जायेगा. दरअसल, सरकार की चलायी जा रही अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति विकास शिविर का आयोजन पंचायतों में 30 सितंबर तक किया जाना है. इसके लिए महादलित टोला में विशेष विकास शिविर लगाकर लोगों के बीच सरकार द्वारा दी जाने वाली योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी.
संबंधित खबर
और खबरें