ट्रक के धक्के से घायल दुकानदार ने तोड़ा दम

थाना क्षेत्र के सकरी मोड़ के पास एनएच-19 सड़क पर शनिवार की शाम अज्ञात अनियंत्रित ट्रक ने दुकानदार को धक्का मार दिया था.

By VIKASH KUMAR | June 15, 2025 3:20 PM
feature

कुदरा. थाना क्षेत्र के सकरी मोड़ के पास एनएच-19 सड़क पर शनिवार की शाम अज्ञात अनियंत्रित ट्रक ने दुकानदार को धक्का मार दिया था. घटना में दुकानदार गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद चालक ट्रक लेकर भाग निकला. स्थानीय लोगों ने घायल को इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया. इधर, इलाज के लिए हायर सेंटर ले जाने के क्रम में घायल दुकानदार की रास्ते में ही मौत हो गयी. मृतक सकरी गांव निवासी 60 वर्षीय ईश्वर दयाल बताया जाता है. परिजनों द्वारा मृतक के शव को थाने लाया गया, जहां से पुलिस ने कागजी कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया. स्थानीय लोगों ने बताया कि फोरलेन की सर्विस सड़क के किनारे दुकानदार का लेथ मशीन की दुकान है. दुकान पर काम करने के बाद वे किसी काम के लिए फोरलेन सड़क पार कर रहे थे, तभी अनियंत्रित ट्रक उन्हें धक्का मार कर भाग निकला. उक्त घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश है. स्थानीय लोगों का कहना है कि आये दिन सकरी मोड़ पर हो रही दुर्घटना से निजात पाने के लिए पिछले कई वर्षों से उक्त स्थान पर फोरलेन सड़क पार करने के लिए अंडरपास बनाने की मांग हो रही है. इसे लेकर जिला प्रशासन के साथ-साथ सड़क निर्माण कंपनी के अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को आवेदन दिया गया है, लेकिन अब तक इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं हुई है. उक्त घटना से गांव में मातम पसरा हुआ है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हुआ है. # सकरी मोड़ के पास सड़क पार करने के दौरान हुई थी दुर्घटना

संबंधित खबर और खबरें

यहां कैमूर न्यूज़ (Kaimur News) , कैमूर हिंदी समाचार (Kaimur News in Hindi), ताज़ा कैमूर समाचार (Latest Kaimur Samachar), कैमूर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kaimur Politics News), कैमूर एजुकेशन न्यूज़ (Kaimur Education News), कैमूर मौसम न्यूज़ (Kaimur Weather News) और कैमूर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version