पुस्तकालय, मध्यस्थता केंद्र व कैंटीन का किया उद्घाटन

KAIMUR NEWS.जिले में न्यायिक व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के लिए पटना उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति और जिले के निरीक्षण न्यायाधीश सुनील दत्त मिश्र अपने दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को कैमूर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने शुक्रवार को भभुआ व्यवहार न्यायालय और मोहनिया में न्यायिक व्यवस्था का निरीक्षण किया.

By Vikash Kumar | August 1, 2025 8:58 PM
an image

पटना हाइकोर्ट के न्यायाधीश सह इंस्पेक्टिंग जज ने किया व्यवहार न्यायालय का निरीक्षण

प्रतिनिधि, भभुआ सदर.

जिले में न्यायिक व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के लिए पटना उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति और जिले के निरीक्षण न्यायाधीश सुनील दत्त मिश्र अपने दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को कैमूर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने शुक्रवार को भभुआ व्यवहार न्यायालय और मोहनिया में न्यायिक व्यवस्था का निरीक्षण किया और भभुआ में नये न्यायालय परिसर में स्थित कैंटीन, पुस्तकालय, रिकॉर्ड रूम, इ- सेवा केंद्र और परिसर में बने विधिक सेवा के मध्यस्थता केंद्र और अस्पताल का उद्घाटन किया और परिसर में रुद्राक्ष के पौधे का रोपण किया. नये न्यायालय बिल्डिंग में इंस्पेक्टिंग जज ने बिल्डिंग के पांचवें तल्ले पर बने रिकॉर्ड रूम, प्रथम तल्ले पर बने पुस्तकालय का भी उद्घाटन किया. भभुआ व्यवहार न्यायालय के निरीक्षण और उद्घाटन के बाद इंस्पेक्टिंग जज सुनील दत्त मिश्र ने दोपहर बाद तीन बजे मोहनिया अनुमंडल न्यायालय पहुंचकर निरीक्षण किया. इस दौरान जिला जज अनुराग, डिस्ट्रिक्ट व एडिशनल सेशन जज बलजिंदर पाल, अजित कुमार मिश्रा, विनय प्रकाश तिवारी, योगेश शरण त्रिपाठी, आशुतोष कुमार सिंह, फैमिली कोर्ट के प्रिंसिपल जज विवेक कुमार, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सुजीत सिंह, सचिव सुमन सौरभ सहित अन्य न्यायाधीश भी उपस्थित रहे. इसके पूर्व शुक्रवार को कैमूर पहुंचे निरीक्षण न्यायाधीश सुनील दत्त मिश्र को कोर्ट परिसर में पुलिसकर्मियों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया. गार्ड ऑफ ऑनर के बाद उन्होंने नये कोर्ट चैंबर, रिकॉर्ड रूम के रखरखाव आदि का भी निरीक्षण किया. जिला अधिवक्ता संघ के महासचिव मंटू पांडेय ने बताया कि इंस्पेक्टिंग जज सुनील दत्त मिश्र का आज शनिवार को भभुआ जिला अधिवक्ता संघ के सभागार कक्ष में स्वागत किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां कैमूर न्यूज़ (Kaimur News) , कैमूर हिंदी समाचार (Kaimur News in Hindi), ताज़ा कैमूर समाचार (Latest Kaimur Samachar), कैमूर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kaimur Politics News), कैमूर एजुकेशन न्यूज़ (Kaimur Education News), कैमूर मौसम न्यूज़ (Kaimur Weather News) और कैमूर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version