नवोदय विद्यालय कक्षा छह में नामांकन के लिए अब ऑनलाइन आवेदन 13 अगस्त करें

पहले ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि थी 29 जुलाई

By PANCHDEV KUMAR | July 30, 2025 10:40 PM
an image

भभुआ ग्रामीण. जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के सरकारी विद्यालयों में पांचवीं कक्षा में पढ़ रहे छात्र-छात्राएं, जो नवोदय विद्यालय में नामांकन कराना चाहते हैं, उनके लिए खुशखबरी है. नवोदय विद्यालय समिति ने शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए कक्षा 6 में प्रवेश को लेकर ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि को बढ़ाकर अब 13 अगस्त कर दी है. पहले नवोदय विद्यालय कक्षा 6 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 जुलाई 2025 तक थी. इच्छुक छात्र व अभिभावक अब 13 अगस्त तक नवोदय विद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट https://cbseitms.rcil.gov.in/nvs पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. मालूम हो कैमूर जिले में नवोदय विद्यालय मोहनिया रामगढ़ रोड पर चौरसिया गांव में स्थित है, जो जिले का एकमात्र नवोदय विद्यालय है, जिसका चयन पीएम श्री योजना के तहत किया गया है. जहां प्रत्येक विद्यालय में छठवीं में नामांकन के लिए अधिकतम 80 सीटें निर्धारित रहती हैं. ग्रामीण क्षेत्र के सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए यह एक सुनहरा अवसर है, जहां जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में चयनित होने वाले छात्र छात्राओं के लिए छठवीं कक्षा से 12वीं तक की स्तरीय शिक्षा केंद्र सरकार द्वारा निशुल्क प्रदान की जाती है. साथ ही रहने खाने व सभी शैक्षणिक व्यवस्था सरकार की होती है. ये हो सकते हैं आवेदन करने के पात्र जो छात्र 1 मई 2014 से 31 जुलाई 2016 के बीच जन्मे हैं और वर्तमान में किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय में कक्षा 5 में पढ़ रहे हैं, वे आवेदन कर सकते हैं, परीक्षा का नाम: जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा (JNVST) परीक्षा पैटर्न: मानसिक क्षमता, अंकगणित और भाषा कुल अंक: 100 कुल प्रश्न: 80 परीक्षा अवधि: 2 घंटे परीक्षा की तिथी: 13 दिसंबर 2025 अधिक जानकारी के लिये नवोदय विद्यालय समिति की आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in या https://cbseitms.rcil.gov.in/nvs पर जायें,

संबंधित खबर और खबरें

यहां कैमूर न्यूज़ (Kaimur News) , कैमूर हिंदी समाचार (Kaimur News in Hindi), ताज़ा कैमूर समाचार (Latest Kaimur Samachar), कैमूर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kaimur Politics News), कैमूर एजुकेशन न्यूज़ (Kaimur Education News), कैमूर मौसम न्यूज़ (Kaimur Weather News) और कैमूर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version