चैनपुर. थाना क्षेत्र के डीहा गांव में रविवार की सुबह एक विवाहिता का शव फंदे से लटकता मिला. ग्रामीणों द्वारा इस घटना की सूचना थाने को दी गयी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेजा गया. विवाहिता की पहचान डीहा गांव निवासी मदन यादव की 36 वर्षीय पत्नी सीमा देवी के रूप में हुई है. घटना के संबंध में पता चला है कि रविवार की सुबह सीमा देवी ने अपने घर में फंदे पर लटक कर आत्महत्या कर ली. इसकी सूचना उसके बच्चों ने खेत की तरफ गये अपने दादा कमंडल यादव को दी, इसके बाद में जब घर पहुंचे, तब तक आसपास के लोगों द्वारा शव को नीचे उतार दिया गया था. मृतक महिला के ससुर द्वारा इस घटना की सूचना बहू के मायके वालों को दी गयी. इसके बाद उसके मायके करकटगढ़ से भाई कमेश्वर यादव डीहा पहुंचे. इस संबंध में मृतक के भाई ने बताया कि उसकी बहन ने फंदे से लटक कर आत्महत्या की है. उन्होंने बताया कि बहन के दो लड़के हैं, जिनमें बड़ा 8 वर्ष का और छोटा 5 वर्ष का है. उन्होंने बताया दोनों बच्चों ने यह बताया कि मम्मी फंदे से लटक कर आत्महत्या की है. इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, जहां पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेजा गया.
संबंधित खबर
और खबरें