चैनपुर. बुधवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने यू-डायस प्लस पोर्टल पर छात्र-छात्राओं की डेटा इंट्री के लिए प्रखंड क्षेत्र के सभी उच्च एवं मध्य विद्यालयों के प्रधानाध्यापक को बुलाया था. लेकिन, इस जरूरी बैठक के दौरान 31 विद्यालयों के प्रधानाध्यापक अनुपस्थित रहे, जिनसे बैठक के बाद प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने स्पष्टीकरण मांगा हैं. पूर्व में सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक के द्वारा विभाग के निर्देश पर यू-डायस पोर्टल पर विद्यालय में नामांकित छात्राओं का विवरण दर्ज किया गया था. लेकिन, सत्र 2023-24 एवं 2024-25 में यू-डायस पोर्टल का विभाग की ओर से आंकलन करने पर काफी अंतर पाया गया. इसको जिसको देखते हुये प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने बुधवार को सुबह 9 बजे से प्रखंड क्षेत्र के सभी उच्च व मध्य विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की बैठक बुलायी थी. इस बैठक के दौरान उपस्थित प्रधानाध्यापकों को मिस मैच हो रहे डाटा के बारे में बताया गया. बैठक में सभी प्रधानाध्यापक को सत्र 2024-25 में विद्यालय में नामांकित छात्र-छात्राओं की संख्या व यू-डायस पोर्टल पर अपलोड किये गये छात्राओं के डिटेल के बारे में जानकारी दी गयी. इसमें काफी अंतर पाया गया. इस बैठक के दौरान यू डायस पोर्टल पर छात्र-छात्राओं की डेटा इंट्री करायी गयी एवं आउट बॉक्स में गये छात्र-छात्राओं को इंपोर्ट कराया गया. ताकि इंट्री किये गये व नामांकित छात्रों का डाटा का मिलान किया जा सके. साथ ही बैठक के दौरान जिन छात्र-छात्राओं की इंट्री किसी कारणवश नहीं हो रही थी, वैसे छात्रों को को चिह्नित कर कारण सहित उनकी सूची मांगी गयी. अधिकारियों के आदेश का पालन नहीं किया गया: प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि इस महत्वपूर्ण बैठक में भी प्रखंड क्षेत्र के 31 विद्यालयों के प्रधानाध्यापक सम्मिलित नहीं हुए. इनसे स्पष्टीकरण की मांग की गयी है. उन्होंने कहा की पत्र प्राप्ति के साथ ही जवाब देने को कहा गया है. उन्होंने यह भी कहा कि इस महत्वपूर्ण बैठक में नहीं आने से यह परिलक्षित होता है कि उनके द्वारा उच्च अधिकारियों के आदेश का पालन नहीं किया जाता है व वे कार्य के प्रति सजग नहीं है. उन्होंने कहा कि यदि जवाब संतोषजनक नहीं होता है, तो अग्रेतर कार्रवाई के लिए वरीय पदाधिकारी को पत्र लिखा जायेगा. इन विद्यालय के प्रधानाध्यापकों से शोकॉज 1. गांधी स्मारक उच्च विद्यालय, चैनपुर 2. श्री श्री 108 उच्च विद्यालय, हटा 3. राधा कृष्ण उच्च विद्यालय, चिताढ़ी 4. उच्च विद्यालय, इसिया 5. मध्य विद्यालय, मेढ़ 6. मध्य विद्यालय, मझगवां 7. मध्य विद्यालय, बिउर 8. कन्या मध्य विद्यालय, चैनपुर 9. मध्य विद्यालय, लोदीपुर 10. बुनियादी विद्यालय, उदयरामपुर 11 उर्दू मध्य विद्यालय, सिकंदरपुर 12. उत्क्रमित मध्य विद्यालय, बघेला 13. उत्क्रमित मध्य विद्यालय, भगंदा 14. उत्क्रमित मध्य विद्यालय, डीहा 15. उत्क्रमित मध्य विद्यालय, अरइल 16. उत्क्रमित मध्य विद्यालय, भदौरा 17. उत्क्रमित मध्य विद्यालय, धरहरा 18. उत्क्रमित मध्य विद्यालय, फकराबाद 19. उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय, सिकंदरपुर 20. उत्क्रमित मध्य विद्यालय, गुलड़िया 21. उत्क्रमित मध्य विद्यालय, करजाव 22. उत्क्रमित मध्य विद्यालय, करकटगढ़ 23. उत्क्रमित मध्य विद्यालय, मदुरना 24. उत्क्रमित उर्दू मध्य विद्यालय, नौघरा 25. उत्क्रमित मध्य विद्यालय, पर्वतपुर 26. पर्दा मध्य विद्यालय, बिउर 27. उत्क्रमित मध्य विद्यालय, रघुवीरगढ़ 28. उत्क्रमित मध्य विद्यालय, रामगढ़ 29. उत्क्रमित मध्य विद्यालय, सोनवर्षा 31. उत्क्रमित उर्दू मध्य विद्यालय, चैनपुर 32. उत्क्रमित उर्दू मध्य विद्यालय, डड़वा
संबंधित खबर
और खबरें