मारपीट के मामले में दूसरे पक्ष ने भी दर्ज करायी प्राथमिकी
अरइल में जमीन विवाद को लेकर हुई थी मारपीट
By VIKASH KUMAR | July 17, 2025 3:50 PM
चैनपुर.
थाना क्षेत्र के अरईल गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट के मामले में चैनपुर थाने में दूसरे पक्ष से भी आवेदन देकर आधा दर्जन से अधिक लोगों पर मारपीट व गाली-गलौज करने का आरोप लगाया गया है. पुलिस ने आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है. आवेदन अरईल निवास शिवराम दारा सिंह की पत्नी सुनीता कुमारी ने दिया है़ इसमें बताया गया है कि उनकी निजी भूमि जिस पर न्यायालय में वाद लंबित है़ इसको गांव के ही देवंती कुंवर, रवींद्र कुमार सिंह, सत्येंद्र कुमार सिंह, उपेंद्र कुमार सिंह, अवधेश सिंह महेश सिंह, गणेश सिंह लोग जोत रहे थे. इस बात की जानकारी हुई. इसके बाद वह और परिवार के अन्य सदस्य वहां पहुंचे, तो आरोपित लोग गाली-गलौज करने लगे. मना करने पर उन लोगों ने लाठी-डंडे से मारपीट शुरू कर दी. सुनीता कुमारी ने बताया कि इस मारपीट के दौरान उन लोगों ने उनके गले से सोने की चेन छीन ली़ साथ ही बगल के दालान में घुसकर उसमें रखा 20000 रुपये व अन्य कृषि यंत्र भी उन लोगों ने ले लिया़ और धमकी देते हुए वहां से भाग निकले. इधर, इस संबंध में थाना अध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि प्राप्त आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि इस मारपीट मामले में एक पक्ष के द्वारा पहले ही आवेदन दिया गया है, जिस पर प्राथमिकी दर्ज कर उसकी जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां कैमूर न्यूज़ (Kaimur News) , कैमूर हिंदी समाचार (Kaimur News in Hindi), ताज़ा कैमूर समाचार (Latest Kaimur Samachar), कैमूर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kaimur Politics News), कैमूर एजुकेशन न्यूज़ (Kaimur Education News), कैमूर मौसम न्यूज़ (Kaimur Weather News) और कैमूर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .