कुदरा में राइस मिल मिस्त्री की अपराधियों ने पीट-पीटकर की हत्या

दुस्साहस़ कुदरा के भैसवला गांव में किराये के मकान में रहता था युवक

By PANCHDEV KUMAR | April 22, 2025 10:04 PM
feature

कुदरा. कुदरा रेलवे स्टेशन के पास सोमवार की रात अपराधियों ने एक राइस मिल मिस्त्री की पीट-पीटकर हत्या कर दी. मृत युवक की पहचान रोहतास जिले के चेनारी थाना क्षेत्र स्थित रेडिया गांव निवासी सरोज पासवान के 20 वर्षीय बेटे रजनीश कुमार के रूप में की गयी है. जानकारी के अनुसार, युवक पछाहगंज के जेपी राइस मिल में मिस्त्री का काम करता था. सोमवार की शाम भैंसवला गांव में स्थित किराये के मकान से राइस मिल पर जाने के लिए निकला था. लेकिन, अपराधियों ने कुदरा रेलवे स्टेशन के समीप बरगद के पेड़ के पास मारपीट कर घायल कर दिया. इसके बाद अपराधी भाग निकले. इधर, घायल युवक की कराहने की आवाज सुनकर स्टेशन पर तैनात आरपीएफ के जवान पहुंचे और उसे इलाज के लिए कुदरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद भभुआ के लिए रेफर कर दिया. जहां, डाक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया गया. इधर, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया. मामले में परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में आवेदन दिया है. तीन दिनों से राइस मिल पर नहीं गया था युवक मृतक युवक कुदरा के पछाहगंज स्थित जेपी राइस मिल पर मिस्त्री का कार्य करता था. लेकिन, पिछले तीन दिन से परिवार से यह कह कर निकला रहा था कि हम राइस मिल पर जा रहे हैं. लेकिन, पिछले तीन दिनों से राइस मिल पर नहीं गया था. इसको लेकर पुलिस घटनास्थल के आसपास का सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. मृतक मूल रूप से चेनारी थाने के रेडिया गांव का निवासी है, लेकिन कई माह से कुदरा के लालापुर के समीप स्थित भैसवला गांव में किराये के मकान में रहता था. # क्या कहते हैं युवक के पिता मृत युवक के पिता सूरज पासवान ने बताया कि मेरा बेटा कुदरा के पक्षाहगंज में राइस मिल पर काम करने के लिए गया हुआ था. वहां से रात में वापस लौट रहा था. रेलवे स्टेशन पर पहुंचा, तो उसको शौच लग गया और शौच करने के लिए रेलवे स्टेशन के किनारे झाड़ी के पास गया. जहां पहले से मौजूद 10 की संख्या में रहे अपराधी ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगे. इससे वह बुरी तरह घायल हो गया. जब टेंपो चालक ने मुझे फोन किया, तो वहां पहुंचा और टेंपो से उपचार कराने के लिए उसे सरकारी अस्पताल कुदरा ले गया. वहां से चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार करने के बाद सदर अस्पताल भभुआ रेफर कर दिया. भभुआ पहुंचे तो चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. # क्या कहते हैं डीएसपी इस संबंध में डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया की कुदरा में एक युवक की हत्या के सूचना पर जांच के लिए कुदरा पहुंचे थे. जहां आरपीएफ जवान से पूछताछ की गयी. इसके साथ ही आसपास के सभी सीसीटीवी कैमरे की जांच की जा रही है. मृतक के शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं हैं, पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कैमूर न्यूज़ (Kaimur News) , कैमूर हिंदी समाचार (Kaimur News in Hindi), ताज़ा कैमूर समाचार (Latest Kaimur Samachar), कैमूर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kaimur Politics News), कैमूर एजुकेशन न्यूज़ (Kaimur Education News), कैमूर मौसम न्यूज़ (Kaimur Weather News) और कैमूर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version