कुल्फी ठेला चुराकर भाग रहे तीन चोरों को पुलिस ने पकड़ा
दुर्गावती थाना क्षेत्र के मरहिया मोड़ बाजार से ठेला लेकर भाग रहे थे चोर
By VIKASH KUMAR | June 4, 2025 4:32 PM
कर्मनाशा.
दुर्गावती थाना क्षेत्र के मरहिया मोड़ बाजार से कुल्फी ठेले को चुराकर भाग रहे तीन चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गिरफ्तार लोगों में चैनपुर थाना क्षेत्र के हाटा गांव निवासी राजेंद्र कुमार के बेटे रवि कुमार, सत्तवना निवासी बच्चे पटेल के बेटे गोविंद पटेल, तिवई गांव निवासी किशोर शर्मा के बेटे सुजीत कुमार शामिल है. जानकारी के अनुसार, राजस्थान निवासी प्रकाश गुर्जर मरहिया मोड़ पर कुल्फी का ठेला लगाता है. प्रकाश गुर्जर कुछ कार्य से ठेला से हटकर इधर-उधर चला गया. कुछ ही देर बाद जब अपना कार्य कर कुल्फी विक्रेता प्रकाश आर्य आया, तो देखा कि ठेला गायब है. इधर-उधर देखने के बाद ठेला नहीं रहने पर प्रकाश आर्य ने 112 नंबर पर पुलिस को फोन किया. जिस पर पुलिस वहां तत्काल पहुंच गयी और गोरार गांव के सामने हाटा पथ पर ठेला लेकर जाते समय तीनों चोरों को रंगे हाथ पकड़ कर थाने ले लायी और प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने तीनों चोरों को संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां कैमूर न्यूज़ (Kaimur News) , कैमूर हिंदी समाचार (Kaimur News in Hindi), ताज़ा कैमूर समाचार (Latest Kaimur Samachar), कैमूर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kaimur Politics News), कैमूर एजुकेशन न्यूज़ (Kaimur Education News), कैमूर मौसम न्यूज़ (Kaimur Weather News) और कैमूर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .