आकाशीय बिजली से जले ट्रांसफाॅर्मर को बदलने में विभाग नहीं ले रहा है रुचि
ट्रांसफाॅर्मर जलने के कारण लोगों का आक्रोश बढ़ा
By VIKASH KUMAR | July 13, 2025 5:40 PM
चैनपुर.
भभुआ थाना क्षेत्र के भदारी गांव में 10 दिन पहले चार जुलाई को आकाशीय बिजली गिरने से जले ट्रांसफाॅर्मर को बदलने में विभाग रुचि नहीं दिखा रहा है. इस कारण लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. इससे खेती के समय में ट्रांसफाॅर्मर जलने के कारण लोगों का आक्रोश बढ़ रहा है. अभी धान की रोपनी का समय चल रहा है और क्षेत्र के सभी किसान कृषि कार्य में लगे हुए हैं. आकाशीय बिजली से ट्रांसफॉर्मर जलने के बाद किसान लगातार विद्युत विभाग के कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. लेकिन, अधिकारियों ने ट्रांसफाॅर्मर बनाने या बदलने के स्थान पर सिर्फ आश्वासन दे रहे हैं. इससे किसानों में काफी आक्रोश है. किसान ओमप्रकाश पांडेय ने बताया कि 10 दिन से जले ट्रांसफाॅर्मरों को बदलने के लिए वह कई बार विद्युत विभाग के कार्यालय का चक्कर लगा चुके हैं. लेकिन, विद्युत विभाग की ओर इस कार्यालय से उस कार्यालय तक दौड़ाया जा रहा है व सिर्फ आश्वासन दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि यह ट्रांसफाॅर्मर सिर्फ खेती के लिए ही लगाया गया है और यदि जल्द ही ट्रांसफाॅर्मर नहीं बदला गया, तो धान की रोपनी भी संभव नहीं है. क्योंकि अभी तक अच्छी बारिश नहीं हुई है और सभी किसान बिजली पर ही निर्भर हैं. उन्होंने बताया की कनीय अभियंता से लेकर सहायक विद्युत अभियंता तक से मिल चुके हैं, लेकिन, अभी तक विभाग के द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. इससे किसानों का कृषि कार्य प्रभावित हो रहा है. सहायक विद्युत अभियंता ने बताया कि जल्द ही ट्रांसफार्मर को बदलते हुए विद्युत आपूर्ति बहाल की जायेगी, ताकि लोगों को परेशानी न हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां कैमूर न्यूज़ (Kaimur News) , कैमूर हिंदी समाचार (Kaimur News in Hindi), ताज़ा कैमूर समाचार (Latest Kaimur Samachar), कैमूर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kaimur Politics News), कैमूर एजुकेशन न्यूज़ (Kaimur Education News), कैमूर मौसम न्यूज़ (Kaimur Weather News) और कैमूर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .