भभुआ नगर. अपर मुख्य सचिव डॉक्टर एस सिद्धार्थ ने कक्षा एक से आठवीं तक के स्कूलों के प्रधानाध्यापक व प्रधानाध्यापिका को पत्र लिखकर आवश्यक आदेश जारी किया है. साथ ही सभी हेडमास्टरों को पिछले शैक्षणिक सत्र के सफलता पूर्वक संचालन के लिए बधाई दी है. साथ ही पत्र के माध्यम से अपर मुख्य सचिव ने उन सभी छात्र-छात्राओं को भी बधाई दी है, जो पिछली कक्षा में उत्तीर्ण होकर अगली कक्षा में एक अप्रैल को प्रवेश किया हैं. साथ हीं अपर मुख्य सचिव ने पत्र में निर्देशित किया है कि एक अप्रैल से 15 अप्रैल तक वर्ग एक में नामांकन के लिए अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के दौरान आपके विद्यालय में कक्षा एक में जो नये छात्र-छात्राएं प्रवेश करेंगे, इसके लिए आवश्यक है कि विद्यालय की कक्षा का कार्य रूचि पूर्ण रखें. ताकि, जो नये विद्यार्थी विद्यालय में योगदान दे रहे हैं, उन्हें विद्यालय का वातावरण अच्छा लगे और छोटे बच्चे विद्यालय के कार्यकलाप से अति उत्साहित होकर अपना शैक्षणिक जीवन प्रारंभ करें. साथ हीं कहा है कि विद्यालय के पोषण क्षेत्र में मुखिया के स्तर पर, वार्ड सदस्य के स्तर पर व जीविका के स्तर पर बैठक कर पोषक क्षेत्र के सभी बच्चों का कक्षा एक में नामांकन कराया जाये. और ऐसा कोई भी बच्चा क्षेत्र में नहीं छुटे, जिसका नामांकन विद्यालय में नहीं हो. यह सुनिश्चित करना आपका दायित्व है. साथ ही जारी पत्र में कहा है कि इस वर्ष अप्रैल माह में ही सरकार की ओर से सभी बच्चों को किताबें, कॉपी, पेंसिल व पोशाक की राशि दी जायेगी. कहा है कि इस बार सरकार की ओर से सभी छात्रों को चार सेट पोशाक बनाने के लिए राशि दी जायेगी. अब बिना यूनिफार्म के बच्चों के विद्यालय आने का कोई औचित्य नहीं है. सभी बच्चों में यह अनुशासन सिखाएं कि वे यूनिफार्म में ही विद्यालय पढ़ने के लिए आएं. वहीं, लिखे गये पत्र के माध्यम से अपर मुख्य सचिव ने सभी प्रधानाध्यापक को निर्देशित किया है कि जो छात्र विद्यालय में प्रोन्नत हुए हैं. अर्थात वर्तमान में पिछली कक्षा से उत्तीर्ण होकर अगली कक्षा में आने वाले कक्षा दो से आठवीं के सभी छात्रों के लिए प्रथम माह यानी अप्रैल महीने में रिविजन कक्षा चलायी जाये. इसमें पिछली कक्षा के सिलेबस का रिविजन कराया जायेगा. इसमें विशेषकर गणित, विज्ञान व रीडिंग पर विशेष जोर दिया जाये.
संबंधित खबर
और खबरें