भारी वाहन के परिचालन से ध्वस्त हो गयी ग्रामीण सड़क

KAIMUR NEWS.एनएच 19 और एनएच 30 को मिलाने वाली नदोखर गांव से होकर जाने वाली ग्रामीण सड़क भारी वाहनों के परिचालन से ध्वस्त हो गयी. इसके कारण वाहन चालकों को परेशानी हो रही हैं.

By VIKASH KUMAR | July 14, 2025 4:44 PM
an image

मोहनिया शहर.

एनएच 19 और एनएच 30 को मिलाने वाली नदोखर गांव से होकर जाने वाली ग्रामीण सड़क भारी वाहनों के परिचालन से ध्वस्त हो गयी. इसके कारण वाहन चालकों को परेशानी हो रही हैं. मालूम हो कि घटाव गांव के समीप एनएच 19 से सड़क नदोखर, अजगरा, शाहबाजपुर होते हुए एनएच 30 से मिलती है, जिससे दर्जनों गांव के लोग का आना जाना हैं. लेकिन, एनएच 30 पर पटना मोड़ के पास भारी वाहनों के परिचालन बंद होने के बाद भारी वाहन एनएच 19 से एनएच 30 पर आते थे. अब आलम यह है कि सड़क जगह-जगह टूट गयी है,जिसमें जलजमाव और कीचड़ से बरसात के समय में सबसे अधिक बाइक सवार को परेशानी होती है, जो आये दिन गिर कर घायल हो रहे हैं.
संबंधित खबर और खबरें

यहां कैमूर न्यूज़ (Kaimur News) , कैमूर हिंदी समाचार (Kaimur News in Hindi), ताज़ा कैमूर समाचार (Latest Kaimur Samachar), कैमूर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kaimur Politics News), कैमूर एजुकेशन न्यूज़ (Kaimur Education News), कैमूर मौसम न्यूज़ (Kaimur Weather News) और कैमूर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version