मतदाता पुनरीक्षण कार्य मे लापरवाही बरतने पर भभुआ एसडीएम ने की बड़ी कार्रवाई
एक बीएलओ पर कार्रवाई के लिए डीएम को लिखा पत्र
भभुआ नगर:
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मतदाता पुनरीक्षण कार्य 2025 जारी है. मतदाता पुनरीक्षण कार्य की लगातार समीक्षा की जा रही है. समीक्षा के दौरान कार्य में लापवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में मतदाता प्रशिक्षण कार्य के दौरान लापरवाही बरतने पर अनुमंडल पदाधिकारी भभुआ अमित कुमार ने 5 बीएलओ के वेतन पर रोक लगाने का आदेश दिया है. वहीं एक बीएलओ पर अनुशासनिक कार्रवाई करने के लिए डीएम को पत्र लिखा है. जबकि तीन सुपरवाइजर एक एइआरओ को जवाब तलब किया है. साथ ही आदेश दिया है कि तीन दिनों के अंदर जवाब देना सुनिश्चित करें, नहीं तो प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1950 की धारा 32 के तहत अनुशासनिक कार्रवाई के साथ-साथ निलंबन की कार्रवाई की जायेगी. दरअसल जिला प्रशासन ने स्पष्ट निर्देश जारी करते हुए कहा है कि निर्वाचन कार्यों में किसी प्रकार की शिथिलता, लापरवाही या अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जायेगी.मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण एक अति महत्वपूर्ण एवं समयबद्ध कार्य है, जिसमें सभी सरकारी कर्मियों की सक्रिय भागीदारी अनिवार्य है. निर्वाचन संबंधित किसी भी प्रकार की अनियमितता, शिथिलता या स्वेच्छाचारिता को गंभीरता से लिया जायेगा और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. इधर, जिला निर्वाचन सेजारी निर्देश के आलोक में लगातार अनुमंडल पदाधिकारी मतदाता पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा कर रहे हैं. समीक्षा के दौरान दोषी पाए जाने वाले बूथ लेवल पदाधिकारी व सुपरवाइजर पर कार्रवाई की जा रही है. अनुमंडल पदाधिकारी ने आदेश जारी किया है कि कार्य को निर्धारित समय पर पूरा करना सुनिश्चित करें, नहीं तो कार्रवाई की जायेगी.इन बीएलओ की वेतन पर लगी है रोक
आनंद भूषण कुमार- शिक्षक उच्च माध्य विद्यालय गदाईपुर शशिकांत शर्मा- शिक्षक प्राथमिक विद्यालय रामपुर सुरेंद्र सिंह- शिक्षक प्राथमिक विद्यालय अकोढ़ी
अमीनुद्दीन अंसारी- शिक्षक उत्क्रमित मध्य विद्यालय झाली.
इन सुपरवाइजर को किया गया है शोकॉज
बीएलओ चंद्रमा प्रसाद शिक्षक प्राथमिक विद्यालय ओदार पर अनुशासनिक कार्रवाई के लिए डीएम को लिखा गया है पत्र
क्या बोले अधिकारी
अनुमंडल पदाधिकारी अमित कुमार ने कहा मतदाता पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही बरतने पर बूथ लेवल पदाधिकारी की वेतन बंद की गयी है. एक पर कार्रवाई के लिए अनुशंसा की गयी है. वही तीन सुपरवाइजर व एक एइआरओ को जवाब तलब किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है