आज होगी सभी बीएलओ की बैठक, 30 अगस्त तक चलेगा विशेष कैंप

205 मतदान केंद्रों पर एक से 30 अगस्त तक लगेगा कैंप, प्रखंड में 10461 मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से किया गया विलोपित

By PANCHDEV KUMAR | July 30, 2025 10:39 PM
an image

मोहनिया सदर. प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरजीएफ भवन में गुरुवार को प्रखंड के सभी बीएलओ के साथ बीडीओ बैठक करेंगे़ बैठक में 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके युवाओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने, मृत मतदाताओं का नाम विलोपित करने, नाम, पता व जन्मतिथि में सुधार सहित सभी विषयों पर चर्चा की जायेगी़ प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार दास ने बताया कि पहली से 30 अगस्त तक विशेष कैंप का आयोजन किया गया है. यह कैंप सभी मतदान केंद्रों पर लगाया जायेगा़ प्रखंड मुख्यालय में भी यह कैंप एक माह तक संचालित रहेगा़ सभी बीएलओ घर-घर जाकर 18 वर्ष पूरी कर चुके युवक-युवती के नाम जोड़ने, मृत वोटरों का नाम विलोपित करने, वैसे मतदाता जिनका नाम, उम्र व पता में त्रुटि है, वैसे लोगों का नाम जोड़ने, हटाने व सुधार करने की प्रक्रिया की जायेगी. जो मतदाता नाम जोड़ने या नाम सुधार करने या अपना नाम एक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से दूसरे विधानसभा क्षेत्र में स्थानांतरित कराना चाहते हैं, उनको सभी मतदान केंद्रों पर आयोजित कैंप में नि:शुल्क फॉर्म दिया जायेगा. साथ ही प्रखंड मुख्यालय में संचालित कैंप पर डाटा ऑपरेटर भी उपस्थित रहेंगे, जो नि:शुल्क ऑनलाइन आवेदन भी लोगों का करेंगे़ इसके लिए किसी भी व्यक्ति को किसी तरह का कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा वर्तमान समय में 205 मतदान केंद्र है.

10461 मतदाताओं का विलोपित किया गया नाम

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां कैमूर न्यूज़ (Kaimur News) , कैमूर हिंदी समाचार (Kaimur News in Hindi), ताज़ा कैमूर समाचार (Latest Kaimur Samachar), कैमूर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kaimur Politics News), कैमूर एजुकेशन न्यूज़ (Kaimur Education News), कैमूर मौसम न्यूज़ (Kaimur Weather News) और कैमूर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version