Kaimur News : 60 से अधिक एचएम व शिक्षकों पर लटकी निलंबन की तलवार

इ-शिक्षा कोष पर ऑनलाइन हाजिरी दर्ज करने में गड़बड़ी करने वाले जिले के 60 से अधिक शिक्षकों व प्रधानाध्यापक पर निलंबन की कार्रवाई के साथ विभागीय कार्रवाई भी होगी.

By PRABHANJAY KUMAR | May 30, 2025 8:58 PM
an image

भभुआ नगर. इ-शिक्षा कोष पर ऑनलाइन हाजिरी दर्ज करने में गड़बड़ी करने वाले जिले के 60 से अधिक शिक्षकों व प्रधानाध्यापक पर निलंबन की कार्रवाई के साथ विभागीय कार्रवाई भी होगी. ऑनलाइन हाजिरी दर्ज करने में गड़बड़ी करने वाले सभी शिक्षकों को चिह्नित कर जवाब तलब किया गया है. साथ ही 24 घंटे के अंदर जवाब नहीं देने पर निलंबन के साथ विभागीय करवाई की जायेगी. इधर, 12 से अधिक विद्यालयों में कार्यरत 60 से अधिक शिक्षक सहित प्रधानाध्यापक को जवाब तलब करते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी अक्षय कुमार पांडे ने आदेश जारी किया है. जारी आदेश में कहा है कि इ-शिक्षा कोष एप पर आपके द्वारा दर्ज की गयी उपस्थित जो अप्रैल माह का है, उसे देखा गया तो यह पाया गया कि आप लोगों द्वारा जो उपस्थिति दर्ज की गयी है उसमें अधिकांश उपस्थिती स्वयं उपस्थित न होकर फोटो से दर्ज की गयी है, तो कई शिक्षकों ने मई महीने में एक भी दिन हाजिरी दर्ज नहीं की है. आपके द्वारा किया गया यह कार्य विभागीय आदेश की स्पष्ट अवहेलना है, साथ ही कहा है कि आप लोगों द्वारा किये गये इस तरह के कार्य से विभाग के साथ जालसाजी कर वेतन प्राप्त करने का मामला बनता है. साथ ही आदेश में कहा है कि 24 घंटे के अंदर आधोहस्ताक्षरी को स्पष्टीकरण का जवाब उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, नहीं तो उपरोक्त कार्य हेतु आप सभी पर अनुशासनिक कार्रवाई करते हुए विभागीय कार्रवाई भी की जायेगी. गौरतलब है कि जिला पदाधिकारी सावन कुमार के आदेश पर इ-शिक्षा कोष पर शिक्षकों द्वारा दर्ज की जाने वाली हाजिरी का लगातार मॉनीटरिंग हो रहा है. मॉनीटरिंग के बाद शिक्षकों पर निलंबन की कार्रवाई हो रही है. एक साथ 10 शिक्षकों पर इ-शिक्षा कोष पर हाजिरी दर्ज करने में गड़बड़ी करने पर निलंबन की कार्रवाई हो चुकी है. इसके बावजूद गुरुजी में सुधार नहीं हो रहा है. साथ ही अब विभाग द्वारा इ-शिक्षा कोष पर हाजिरी दर्ज करने में गड़बड़ी करने वाले सभी शिक्षकों को चिह्नित किया जा रहा है, साथ ही अब निलंबन की भी कार्रवाई की जा रही है. 15 से अधिक शिक्षकों को दूसरी बार भेजा गया स्पष्टीकरण गौरतलब है कि स्पष्टीकरण के जवाब नहीं देने पर 15 से अधिक शिक्षकों को दूसरी बार जवाब तलब किया गया है, साथ ही आदेश दिया है कि 24 घंटे के अंदर जवाब देना सुनिश्चित करें. अगर 24 घंटे के अंदर जवाब नहीं देते हैं, तो यह माना जायेगा कि आपके द्वारा कुछ नहीं कहना है. उसके बाद विभाग द्वारा कार्रवाई प्रारंभ कर दी जायेगी. एक दर्जन से अधिक शिक्षकों को स्मार पत्र जारी किया गया है. = फोटो से उपस्थित बनाने पर इन शिक्षकों को जवाब तलब हंसराज सक्सेना, कोलुआ निधि कुमारी, कोलुआ नूतन सिंह, कोलुआ विनिता तिवारी, न्यू प्रावि किशुनपुरा रूची कुमारी, न्यू प्रावि किशुनपुरा संतोष प्रजापति, उमवि नौगढ़ प्रियंका यादव, न्यू प्रावि मड़ईचॉ दामनी कुमारी, न्यू प्रावि मड़ईचॉ निशा कुमारी, न्यू प्रावि मड़ईचॉ माया कुमारी, प्रावि बरॉव रमेश कुमार, उत्क्र उवि बिउरी प्रियंका कुमारी, उत्क्र उवि बिउरी जमील अहमद अंसारी, उत्क्र मवि गुलड़ियाँ कुमारी दिक्षा चौबे, उत्क्र मवि गुलड़ियाँ विनोद कुमार, न्यू प्रावि थिलोई अनिल कुमार सिह, मवि खामीदौरा कल्पना शुक्ला, मवि खामीदौरा कु श्रीष्ठी तिवारी, मवि खामीदौरा शशि सिंह, मवि खामीदौरा स्नेहलता राय, उमवि कटकरा, संध्या कुमारी, विद्याधर मिश्रा, जायत्री देवी सभी उमवि चट्टहास, बंदना कुमारी, प्रावि कमहरीयां सुधीर कुमार, प्रावि डुमुरका ओम प्रकाश द्विवेदी, अरुण कुमार न्यू प्रावि चमुरूका = इन शिक्षकों को दूसरी बार किया गया है स्पष्टीकरण संतोष कुमार सिन्हा, पंकज कुमार त्रिपाठ, फुलन कुमारी उमवि बंधा 2, अनूप कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह, प्रमुख सिह, पूनम कुमारी प्रावि कोनदहर, प्रियंका कुमारी उमवि चफना, निरंजन सिंह यादव न्यू प्रावि कोटमदाग, पप्पू साह उमवि पिपरा, सुषमा कुमारी न्यू प्रावि गुल्लु, मुखलाल यादव उमवि लोंदा, सभी प्रखंड अधौरा = इन शिक्षकों पर स्मार पत्र जारी भानु प्रकाश शुकल, अनामिका कुमारी उमवि बंधा 2, ज्योति मौर्या, सरिता पाल उमवि० जोरदाग, मोहन, राहुल तिवारी, राजेंद्र बडिया, रामराज उरॉव, उमवि सारोदाग, पूजा कुमारी उमवि लोंदा, प्रमेंद्र प्रताप सिंह उमवि बड़गॉवखुर्द, पूनम कुमारी न्यू प्रावि गुल्लु. = बोले अधिकारी इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी अक्षय पांडे ने बतया इ5शिक्षा कोष पोर्टल पर व्यक्तिगत रूप से विद्यालय में उपस्थित न होकर, बल्कि फोटो से पोर्टल पर उपस्थिती दर्ज करने वाले शिक्षक शिक्षिका व घर बैठे हाजिरी बनाने वाले शिक्षकों को चिह्नित कर जवाब तलब किया गया है. साथ ही दूसरे चरण के स्पष्टीकरण के लिए 10 से अधिक शिक्षकों को जवाब तलब किया गया है, जवाब नहीं देने पर विभागीय कार्रवाई की जायेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कैमूर न्यूज़ (Kaimur News) , कैमूर हिंदी समाचार (Kaimur News in Hindi), ताज़ा कैमूर समाचार (Latest Kaimur Samachar), कैमूर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kaimur Politics News), कैमूर एजुकेशन न्यूज़ (Kaimur Education News), कैमूर मौसम न्यूज़ (Kaimur Weather News) और कैमूर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version