ताजिया जुलूस में युवाओं ने खेलों का किया प्रदर्शन

कड़ी सुरक्षा के बीच निकला ताजिया जुलूस

By VIKASH KUMAR | July 6, 2025 3:34 PM
an image

कुदरा.

प्रखंड क्षेत्र में रविवार को परंपरागत ढंग से शांतिपूर्ण महौल में मुहर्रम मनाया गया. शहर से लेकर गांव तक ताजिया जुलूस निकाले गये. युवाओं ने विभिन्न प्रकार के खेलों का प्रदर्शन किया. इनमें गदका, लाठी, तलवारबाजी सहित अन्य प्रकार के खेलों का प्रदर्शन किया गया. इधर, ताजिया जुलूस दंडाधिकारी व पुलिस जवानों के साथ कड़ी के बीच निकाला गया. जुलूस कुदरा मस्जिद चौक से होकर मुख्य बाजार के रास्ते कुदरा चौराहा होते हुए स्टेशन रोड के रास्ते होते हुए थाना परिसर में पहुंचा, जहां युवाओं ने अपने खेल कला का प्रदर्शन किया. वहीं, थाना परिसर से जुलूस रामलीला मैदान के रास्ते पुनः मस्जिद चौक पहुंचकर पहलाम किया गया. इधर, पंचायत सलथुआ के डंगरी व बिशुनपुरा गांव में मुहर्रम के अवसर पर गदका खेल का आयोजन किया गया था. इसका शुभारंभ पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि कन्हैया राय ने किया. यहो अंजुमन इसलामिया कमेटी डंगरी के खिलाडियों के द्वारा गदका, लाठी, बल्लम, गंडासा, इत्यादि विभिन्न कलाओं का प्रदर्शन किया गया. कार्यक्रम में मेराज अंसारी, अबुल अंसारी, बनारसी राय, इसरार आलम, आगा जैनुल हसन, ताजुदीन अंसारी, मुमताज अंसारी, अरसद अंसारी, इलियास अंसारी, लियाकत अंसारी, अख्तर अंसारी, फैजल अंसारी आदि लोग रहे. वहीं, मुहर्रम जुलूस शांति पूर्वक सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन मुस्तैद रही. मौके पर बीडीओ, सीओ, थाना अध्यक्ष सहित काफी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे.
संबंधित खबर और खबरें

यहां कैमूर न्यूज़ (Kaimur News) , कैमूर हिंदी समाचार (Kaimur News in Hindi), ताज़ा कैमूर समाचार (Latest Kaimur Samachar), कैमूर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kaimur Politics News), कैमूर एजुकेशन न्यूज़ (Kaimur Education News), कैमूर मौसम न्यूज़ (Kaimur Weather News) और कैमूर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version