कैमूर क्रिकेट अकादमी की टीम 106 रनों ने जीती

नीय बघेल विद्यालय के खेल मैदान पर आयोजित क्रिकेट मैच में कैमूर क्रिकेट अकादमी की टीम 106 रन से विजयी हुई

By VIKASH KUMAR | June 17, 2025 6:11 PM
feature

पुसौली. स्थानीय बघेल विद्यालय के खेल मैदान पर आयोजित क्रिकेट मैच में कैमूर क्रिकेट अकादमी की टीम 106 रन से विजयी हुई. इसमें टीम के सूरज कुमार को बेहतर प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का ट्रॉफी दिया गया. मालूम हो कि पुसौली बघेल खेल मैदान पर युवा संस्कृति अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट मैच का आयोजन किया गया था, जिसका उद्घाटन मैच विजन क्रिकेट अकादमी और कैमूर क्रिकेट अकादमी भभुआ के बीच खेला गया. इसका विधिवत उद्घाटन घटाव पंचायत के मुखिया श्रीभगवान पासवान ने किया. मैच 30 ओवर का खेला गया, जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कैमूर क्रिकेट अकादमी ने 25.3 ओवर खेलकर 10 विकेट के नुकसान पर 146 रन बनाये. इसमें सबसे ज्यादा रन इशान 22 और रिशु ने 15 रन बनाये. इसके जवाब में उतरी विजन क्रिकेट अकादमी की टीम सभी विकेट खोकर 40 रन ही बना पायी, जिसमें कैमूर की तरफ से गेंदबाजी करते हुए सूरज और विनीत ने 3-3 विकेट लिये.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कैमूर न्यूज़ (Kaimur News) , कैमूर हिंदी समाचार (Kaimur News in Hindi), ताज़ा कैमूर समाचार (Latest Kaimur Samachar), कैमूर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kaimur Politics News), कैमूर एजुकेशन न्यूज़ (Kaimur Education News), कैमूर मौसम न्यूज़ (Kaimur Weather News) और कैमूर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version