भभुआ सदर. शनिवार दोपहर चैनपुर थाना क्षेत्र के पर्वतपुर गांव में एक 12 वर्षीय किशोरी कुएं में गिर पड़ी, इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गयी. परिजन उसे आनन फानन में तत्काल इलाज के लिए चैनपुर सरकारी अस्पताल ले गये, जहां चैनपुर से चिकित्सक ने उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भभुआ रेफर कर दिया. इसके बाद एंबुलेंस की सहायता घायल किशोरी को सदर अस्पताल भभुआ लाया गया, जहां चिकित्सक द्वारा भर्ती कर उसका इलाज किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार, घायल किशोरी चैनपुर थाना क्षेत्र के पर्वतपुर गांव निवासी हरी चरण की 12 वर्षीय पुत्री प्रीति कुमारी बतायी जाती है. सदर अस्पताल में परिजनों ने बताया कि गांव में ही एक कुआं है, जिसमें सुरक्षा दीवार और जाली नहीं लगा है. शनिवार को दोपहर किशोरी अचानक उसमें गिर पड़ी, जब आसपास के लोगों ने देखा तो परिजनों को इसकी सूचना दी. इसके बाद गांव के लोगों की मदद से किशोरी को कुएं से बाहर निकाला गया और उसे घायल अवस्था में इलाज के लिए चैनपुर सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे सदर अस्पताल भभुआ के लिए चिकित्सक ने रेफर कर दिया. सदर अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें