कुदरा. थाना क्षेत्र के कदई गांव से बीती रात मड़ई में बांधी गयी दो भैंस व दो भैंस के बड़े बच्चे चोरों द्वारा चोरी कर ली गयी. इस घटना को लेकर पीड़िता ने थाने में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है. थाने में दिये आवेदन में पीड़िता कस्तूरा कुंवर पति स्व जमुना पासवान ने बताया है कि रात 11 बजे मड़ई में बंधी अपने सभी भैंस व उसके बच्चे को चारा पानी देकर घर में सोने चली गयी. रात तीन बजे मड़ई में पशुओं को चारा पानी देने के लिए आयी, तो देखा पशुशाला में एक भी पशु नहीं हैं. उसी समय अपने लड़के को लेकर पशुओं की खोजबीन करने लगी, पर पशुओं का कहीं पता नहीं लगा. सुबह तक चारों तरफ खोजबीन की गयी, लेकिन कहीं सुराग तक नहीं मिला. पीड़िता पशुपालक ने बताया मैं असहाय महिला पशुपालन करके ही अपना व बच्चों की परवरिश करती हूं. चोरों द्वारा लाखों रुपये की भैंस की चोरी कर ली गयी. दरअसल, क्षेत्र में चोरी की घटनाएं आम बात हो गयी हैं. वहीं, पशुओं की चोरी चोरों के लिए मुनाफे का सौदा हो गया है. क्योंकि पशुपालक ज्यादातर पशुओं को सड़क के आस पास खुले में या मड़ई में बांधते हैं. इसलिए पशुओं की चोरी चोरों के लिए आसान हो गयी है. इधर, सरकार द्वारा दिये गये सभी थाने को 112 नंबर की पुलिस गश्ती वाहन सिर्फ हाइवे व मुख्य सड़कों पर खड़े कर अपनी ड्यूटी पूरी करते हैं. अगर थाने की 112 नंबर की गश्ती वाहन ग्रामीण सड़कों व गांव की तरफ एक बार ही आती रहती, तो आये दिन हो रहे चोरी की घटनाओं पर विराम लग जाता. इस संबंध थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि भैंस चोरी का आवेदन मिला है. सूचना पर पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल पर जाकर मुआयना किया गया है. मामले को लेकर कार्रवाई की जायेगी, साथ ही गश्ती दल को ग्रामीण सड़कों की तरफ भी प्रतिदिन भेजा जायेगा. ..पुलिस गश्ती नहीं होने के कारण आये दिन हो रहीं चोरी की घटनाएं
संबंधित खबर
और खबरें