सरैया गांव के वार्ड पांच में 63 केवीए का ट्रांसफाॅर्मर 17 दिनों में तीन बार जला

100 केवीए का ट्रांसफाॅर्मर लगाने की मांग

By PANCHDEV KUMAR | July 27, 2025 10:23 PM
an image

कर्मनाशा. दुर्गावती प्रखंड की खजुरा पंचायत अंतर्गत सरैया गांव के वार्ड पांच के लिए खजुरा पड़ाव में लगा 63 केवीए का ट्रांसफॉर्मर 17 दिनों के अंदर तीन बार जल गया. इससे उमस भरी मौसम में उपभोक्ताओं की परेशानी बढ़ गयी है. उपभोक्ताओं ने 100 केवीए का ट्रांसफाॅर्मर लगाने की मांग विभाग से की है. दरअसल दुर्गावती प्रखंड क्षेत्र के सरैया गांव के वार्ड नंबर पांच में बिजली आपूर्ति के लिए विभाग से पहले से ही 63 केवीए का ट्रांसफाॅर्मर लगाया है. सबसे पहले आठ जुलाई की रात ट्रांसफाॅर्मर जल गया. सूचना मिलने के बाद विभाग से एक दिन बाद ही 63 केवीए का ट्रांसफाॅर्मर लगा दिया गया़ लेकिन, वह ट्रांसफाॅर्मर भी एक-दो दिन चलने के बाद फिर जल गया. ट्रांसफाॅर्मर जलने के बाद एक दिन बाद फिर से विभाग से 63 केवीए का ही ट्रांसफाॅर्मर लगाया गया. लेकिन, वह ट्रांसफाॅर्मर भी कुछ दिन चलने के बाद 25 जुलाई को पुनः जल गया़ इसके बाद विभाग से 26 जुलाई को 63 केवीए का ट्रांसफाॅर्मर लगाया गया है. अब देखना है यह ट्रांसफाॅर्मर कितने दिनों तक टिक पाता है, इसका पता नहीं. वैसे विभाग से ट्रांसफाॅर्मर की सुरक्षा के लिए ट्रांसफऍर्मर के पास फ्यूज लगाया गया है, ताकि ट्रांसफाॅर्मर में काेई समस्या नहीं आये. इधर, ग्रामीणों ने लोड को देखते हुए 63 की जगह 100 केबीए का ट्रांसफॉर्मर लगाने की मांग की है. सरैयां गांव निवासी हुसैन हासमी ने बताया कि ओवरलोडिंग के चलते ट्रांसफाॅर्मर बार-बार जल जा रहा है, जिससे ट्रांसफाॅर्मर जलने के बाद लोगों को इस उमस भरे मौसम में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही पेयजल को लेकर भी गंभीर समस्या खड़ी हो जा रही है, जिसे देखते हुये यहां 63 की जगह 100 केवीए का ट्रांसफॉर्मर लगाने की मांग विभाग से की है. इधर इस संबंध में पूछे जाने पर विभाग के जेइ ने बताया कि ट्रांसफाॅर्मर की सुरक्षा के लिए इस बार वहां पर फ्यूज लगा दिया गया है. उपभोक्ताओं द्वारा आवेदन मिलने पर वहां 100 केवीए का ट्रांसफऍर्मर लगाया जायेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कैमूर न्यूज़ (Kaimur News) , कैमूर हिंदी समाचार (Kaimur News in Hindi), ताज़ा कैमूर समाचार (Latest Kaimur Samachar), कैमूर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kaimur Politics News), कैमूर एजुकेशन न्यूज़ (Kaimur Education News), कैमूर मौसम न्यूज़ (Kaimur Weather News) और कैमूर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version