पटना. कुर्जी मोड़ स्थित नवज्योति निकेतन के सभा-कक्ष में मंत्रा4चेंज के बैनर तले व ”शिक्षाग्रह” के अंतर्गत आयोजित दो-दिवसीय फैसिलिटेटर प्रशिक्षण कार्यशाला का मंगलवार को समापन हुआ. सत्र की शुरुआत प्रार्थना एवं अभियान गीत से की गयी. उसके बाद ”शिक्षा चौपाल- 3” के आयोजन को लेकर प्रतिभागियों के बीच अलग-अलग समूह बना कर विस्तृत चर्चा की गयी. वहीं, ”मित्रा” ऐप की मदद से फील्ड की एक्टिविटी का ऑडियो रिकॉर्ड करने के तरीके सिखाये गये एवं प्रशिक्षुओं को अभ्यास कराया गया. अंत में महिला फेडरेशन के नेतृत्वकर्ता को सहभागिता प्रमाण-पत्र एवं शिक्षा चौपाल से संबंधित समझौता पत्र प्रदान किया गया.
संबंधित खबर
और खबरें