1000 से अधिक गांवों में शिक्षा का अलख जगायेंगी आठ जिलों की 140 महिलाएं

16 मई से शुरू हो रहा है 'शिक्षा चौपाल-3 अभियान

By PANCHDEV KUMAR | May 14, 2025 11:09 PM
feature

पटना. कुर्जी मोड़ स्थित नवज्योति निकेतन के सभा-कक्ष में मंत्रा4चेंज के बैनर तले व ”शिक्षाग्रह” के अंतर्गत आयोजित दो-दिवसीय फैसिलिटेटर प्रशिक्षण कार्यशाला का मंगलवार को समापन हुआ. सत्र की शुरुआत प्रार्थना एवं अभियान गीत से की गयी. उसके बाद ”शिक्षा चौपाल- 3” के आयोजन को लेकर प्रतिभागियों के बीच अलग-अलग समूह बना कर विस्तृत चर्चा की गयी. वहीं, ”मित्रा” ऐप की मदद से फील्ड की एक्टिविटी का ऑडियो रिकॉर्ड करने के तरीके सिखाये गये एवं प्रशिक्षुओं को अभ्यास कराया गया. अंत में महिला फेडरेशन के नेतृत्वकर्ता को सहभागिता प्रमाण-पत्र एवं शिक्षा चौपाल से संबंधित समझौता पत्र प्रदान किया गया.

इन जिलों की महिलाएं हुईं शामिल:

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां कैमूर न्यूज़ (Kaimur News) , कैमूर हिंदी समाचार (Kaimur News in Hindi), ताज़ा कैमूर समाचार (Latest Kaimur Samachar), कैमूर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kaimur Politics News), कैमूर एजुकेशन न्यूज़ (Kaimur Education News), कैमूर मौसम न्यूज़ (Kaimur Weather News) और कैमूर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version