सर्वाइकल कैंसर रोकथाम के लिए छात्राओं को लगाया गया टीका

राज्य सरकार के टीकाकरण अभियान के तहत शत्रुहरण उच्च विद्यालय कल्याणपुर में 9 से 14 वर्ष की 61 छात्राओं को एचपीवी का टीका लगाया गया

By VIKASH KUMAR | August 5, 2025 4:52 PM
an image

दुर्गावती.

महिलाओं में बढ़ते गर्भाशय कैंसर की रोकथाम को लेकर राज्य सरकार की ओर से चलाये जा रहे टीकाकरण अभियान के अंतर्गत स्थानीय प्रभारी प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. संगीता सिन्हा के नेतृत्व में मंगलवार को क्षेत्र के शत्रुहरण उच्च विद्यालय कल्याणपुर में 14 वर्ष तक की छात्राओं को एचपीवी का टीका लगाया गया. जानकारी के अनुसार फिलहाल यह टीका नौ वर्ष से चौदह वर्ष उम्र की बालिकाओं को लगाया जा रहा है. सीएचसी के स्वास्थ्य प्रबंधक मनीष चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि महिलाओं में बढ़ते सर्वाइकल कैंसर के मद्देनजर राज्य सरकार ने सभी बच्चियों का टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा है. विभाग के वरीय पदाधिकारियों के निर्देशानुसार इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए टीकाकरण एक अहम कड़ी है. आने वाले समय में और भी बच्चियों के बीच टीकाकरण किया जायेगा. मंगलवार तक उक्त विद्यालय की 61 बच्चियों का टीकाकरण किया गया. इस अवसर पर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. आरके चौधरी, डॉ. अभिषेक केसरी, एएनएम मंजू कुमारी, निक्की कुमारी, अंजनी कुमारी, फार्मासिस्ट नागेंद्र कुमार, डब्ल्यूएचओ प्रतिनिधि रितेश कुमार सहित विद्यालय के शिक्षक और छात्राएं उपस्थित रहीं.
संबंधित खबर और खबरें

यहां कैमूर न्यूज़ (Kaimur News) , कैमूर हिंदी समाचार (Kaimur News in Hindi), ताज़ा कैमूर समाचार (Latest Kaimur Samachar), कैमूर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kaimur Politics News), कैमूर एजुकेशन न्यूज़ (Kaimur Education News), कैमूर मौसम न्यूज़ (Kaimur Weather News) और कैमूर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version