पैर फिसलने से गड्ढे में गिरकर युवक घायल, इलाज के दौरान मौत

अधौरा थाना क्षेत्र के आथन चरकी गांव की घटना

By VIKASH KUMAR | July 19, 2025 3:15 PM
an image

अधौरा.

थाना क्षेत्र के आथन चरकी गांव में पैर फिसलने से पानी भरे गड्ढे में गिरकर एक युवक घायल हो गया़ इसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान युवक की मौत हो गयी. लोगों ने बताया कि नंदलाल उरांव के पुत्र हरिचंदन उरांव (उम्र 22 वर्ष) शनिवार को सुबह उठकर गांव के दक्षिण तरफ दरगाही टोले के छलका के तरफ शौच करने के लिए गया था. शौच के बाद पानी छूने गया. तभी पैर फिसलने से गहरी पानी में गिरकर डूबने लगा. इसकी खबर लगते ही अगल बगल खेत पर काम कर रहे मजदूरों ने हल्ला किया. परिवार वाले व ग्रामीण मौके पर पहुंच कर उसे पानी से बाहर निकाला. उसकी सांस चल रही थी. परिजनों ने उसे इलाज के लिए निजी वाहन से अधौरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया. डॉ चंदन कुमार ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. असके सूचना पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे अधौरा थाना के एसआइ बिरेंद्र उरांव ने कागजी कार्रवाई करने के बाद शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम करने के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेजा. मृतक दो भाई थे. इनमें मृतक हरिचंदन उरांव सबसे बड़ा लड़का था. इधर, युवक की मौत के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.
संबंधित खबर और खबरें

यहां कैमूर न्यूज़ (Kaimur News) , कैमूर हिंदी समाचार (Kaimur News in Hindi), ताज़ा कैमूर समाचार (Latest Kaimur Samachar), कैमूर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kaimur Politics News), कैमूर एजुकेशन न्यूज़ (Kaimur Education News), कैमूर मौसम न्यूज़ (Kaimur Weather News) और कैमूर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version