अधौरा से भभुआ आ रहा युवक बस की छत से गिरा, मौत

बस की छत पर बैठकर यात्रा कर रहा युवक नीचे गिर गया, जिससे माथे पर काफी गहरी चोट लग गयी

By VIKASH KUMAR | June 30, 2025 5:12 PM
feature

अधौरा. थाना क्षेत्र के अधौरा गांव के उदय शंकर प्रजापति के पुत्र रितिक रोशन उम्र 25 वर्ष अधौरा से भभुआ आ रहा था, जो श्रीराम बस की छत पर बैठकर अधौरा से भभुआ जा रहा था. भभुआ आने के क्रम में तेलहाड़ कुंड व मूरेहडा के बीच खतरनाक मोड़ है, जैसे ही चालक ने बस को मोड़ा तो बस की छत पर बैठकर यात्रा कर रहा युवक नीचे गिर गया, जिससे माथे पर काफी गहरी चोट लग गयी. आनन-फानन में बस के चालक व यात्रियों के सहयोग से भभुआ के एक निजी अस्पताल में लाया गया, साथ ही परिवार वालों को सूचना दी गयी. जहां से प्राथमिक चिकित्सा के बाद रेफर करने पर वाराणसी ले जाने के क्रम में रास्ते में ही दम तोड़ दिया. मृतक युवक घर का सबसे छोटा था, जो सरल स्वभाव व मिलनसार युवक था. दो भाई व दो बहन थे. युवक के पिता मजदूरी कर अपने बेटे को पढ़ाते थे. मौत की खबर को सुनकर परिवार वालों व गांव के लोगो को रो-रो कर बुरा हाल है. इधर, खबर लिखे जाने तक युवक का शव वाराणसी से अधौरा अभी नहीं आया था.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कैमूर न्यूज़ (Kaimur News) , कैमूर हिंदी समाचार (Kaimur News in Hindi), ताज़ा कैमूर समाचार (Latest Kaimur Samachar), कैमूर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kaimur Politics News), कैमूर एजुकेशन न्यूज़ (Kaimur Education News), कैमूर मौसम न्यूज़ (Kaimur Weather News) और कैमूर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version