कर्मनाशा : यूपी-बिहार बॉर्डर पर खजुरा के पास बने जांच केंद्र पर चार दिनों में दिल्ली राजस्थान सहित अन्य प्रदेशों से बिहार सीमा में आने वाले 7298 लोगों की चिकित्सकों की टीम ने थर्मल स्क्रीनिंग की है. हालांकि यह आंकड़ा बुधवार की सुबह 7:00 बजे तक की है, जबकि बुधवार की सुबह बाहर से आने वाले काफी कम लोग ही बिहार सीमा में प्रवेश किये. उसके बाद बॉर्डर को सील कर दिया गया. गौरतलब है कि कोरोना वायरस को रोकने के लिए सरकार द्वारा देश में लॉकडाउन की घोषणा किये जाने के बाद बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूरों के बिहार सीमा में प्रवेश करने की सूचना पर जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी के निर्देश पर बॉर्डर पर खजुरा के पास जांच केंद्र बनाकर बाहर से आने वाले लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग के जरिये जांच करने का निर्देश दिया गया तथा बॉर्डर पर चिकित्सकों, अधिकारियों एवं भारी पुलिस बल की चार शिफ्टों मे ड्यूटी लगा दी गयी थी. वहीं बाहर से आने वाले लोगों की जांच शुरू कर दी गयी. इस क्रम में चार दिनों में बुधवार की सुबह सात बजे तक बाहर से आने वाले कुल 7298 लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग करायी गयी.
संबंधित खबर
और खबरें