फाइनेंस कंपनी के तीन ऋण अधिकारी लाखों रुपये गबन कर फरार, केस दर्ज

वित्त क्षेत्र में कार्य करनेवाली स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंशियल लिमिटेड में काम करनेवाले तीन ऋण अधिकारी फाइनेंस कंपनी से लाखों रुपये का गबन कर फरार बताये जाते है.

By VIKASH KUMAR | June 8, 2025 3:53 PM
feature

भभुआ सदर. वित्त क्षेत्र में कार्य करनेवाली स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंशियल लिमिटेड में काम करनेवाले तीन ऋण अधिकारी फाइनेंस कंपनी से लाखों रुपये का गबन कर फरार बताये जाते है. इस मामले में स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंशियल लिमिटेड भभुआ के शाखा प्रबंधक जिला औरंगाबाद के देव थानांतर्गत केशौर वार्ड 13 निवासी अमृतेश कुमार ने भभुआ थाने में आवेदन दिया है. इसमें बताया कि स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंशियल लिमिटेड रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के तहत पंजीकृत है और उनका फाइनेंस कंपनी महिला समूहों को ऋण उपलब्ध कराने और मासिक किश्त के अनुसार पैसे कलेक्शन का काम करती है. उनकी कंपनी में ऋण अधिकारी के तौर पर अरवल जिले के कुर्था थानांतर्गत कुबरी गांव निवासी अमित कुमार पिता राजकुमार दुबे, रोहतास जिले के शिवसागर थानांतर्गत चंदनपुरा निवासी चितरंजन कुमार पिता सुदर्शन पासवान और औरंगाबाद जिले के मदनपुर थानांतर्गत भगौरा गांव निवासी मुन्ना राम पिता शिवनंदन राम कार्यरत थे. लेकिन इनके द्वारा महिलाओं के समूह को अधिक ऋण उपलब्ध कराने का प्रलोभन देकर 491900 रुपये का एडवांस कलेक्शन कर लिया गया, लेकिन तीनों ऋण अधिकारी द्वारा किश्त का रकम कंपनी में जमा करने की जगह गबन कर लिया गया. इसमें अमित कुमार द्वारा 33399 रुपये, चितरंजन द्वारा 207160 रुपये और मुन्ना राम द्वारा 251341 रुपये यानी कुल 491900 रुपये का गबन किया गया है. शाखा प्रबंधक ने इस गबन मामले के तीनों आरोपितों के खिलाफ एफआईइआर दर्ज करते हुए कानूनी कार्रवाई की पुलिस से अपील की है. थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए अनुसंधान शुरू कर दी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कैमूर न्यूज़ (Kaimur News) , कैमूर हिंदी समाचार (Kaimur News in Hindi), ताज़ा कैमूर समाचार (Latest Kaimur Samachar), कैमूर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kaimur Politics News), कैमूर एजुकेशन न्यूज़ (Kaimur Education News), कैमूर मौसम न्यूज़ (Kaimur Weather News) और कैमूर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version