अधौरा (कैमूर). अधौरा प्रखंड के बारीकरण व खुखुमा के बीच ध्वस्त हो चुकी पुलिया से तीनसोतिया नदी पार करने के दौरान बाइक सवार तीन लोग गड्ढे में फंस गये और तीनों बाइक सहित पानी की तेजधार में बह गये़ इनमें संतलाल सिंह (18) व बंधु सिंह खरवार (14) को ग्रामीणों के अथक प्रयास से दो किलोमीटर दूरी पर बचा लिया गया. लेकिन, चाया गांव निवासी नंदलाल सिंह खरवार की पुत्री पार्वती कुमारी (10) नहीं मिल पायी. इसकी सूचना ग्रामीणों ने परिजनों को दी. मौके पर पहुंचे परिजनों व अन्य लोगों ने खोजबीन की, तो 10 किलोमीटर दूर धनहढा कुंड में पत्थर के पाट में फंसी पार्वती पायी गयी. लेकिन, उसकी मौत हो चुकी थी. शव देख उसके पिता बेहोश हो गये. उसे निजी वाहन से अधौरा थाना लाया गया. एसआइ नागेंद्र कुमार ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, भभुआ भेज दिया. नंदलाल को तीन पुत्रियां व एक पुत्र है. मृत पार्वती मांझिल थी. जानकारी के मुताबिक, सड़की पंचायत अंतर्गत चाया गांव निवासी पार्वती अपने चाचा संतलाल सिंह व बंधु सिंह खरवार के साथ बाइक से गुप्ताधाम दर्शन करने गयी थी. दर्शन के बाद तीनों खुखुमा गांव में अपनी फुआ के पास रह गये़ शनिवार को तीनों बाइक से अपने गांव आ रहे थे कि नदी की तेजधार में फंस गये.
संबंधित खबर
और खबरें