आज मुहर्रम को लेकर बजली आपूर्ति रहेगी बाधित

मुहर्रम जुलूस के मद्देनजर शहरवासियों को आज भी बिजली कटौती का सामना करना पड़ेगा

By VIKASH KUMAR | July 5, 2025 5:28 PM
feature

भभुआ शहर.

मुहर्रम जुलूस के मद्देनजर शहरवासियों को आज भी बिजली कटौती का सामना करना पड़ेगा. इस संबंध में सहायक विद्युत अभियंता राकेश कुमार प्रभाकर ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मुहर्रम जुलूस के दौरान छह जुलाई की सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक, दोपहर 2 बजे से रात 10 बजे तक तथा रात्रि 10 बजे से अगले दिन सोमवार सुबह 6 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी. समय समय पर जिस एरिया से जुलूस निकलता जायेगा. वहां, वहां बिजली आपूर्ति की जायेगी, ताकि उपभोक्ताओं को परेशानियों का सामना न करना पड़े. साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसा मुहर्रम जुलूस के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के उद्देश्य से किया गया है. उन्होंने बताया कि ऐसा प्रशासनिक आदेश पर किया गया है. साथ ही आम जनता से अपील करते हुए कहा है कि बिजली कटौती के दौरान आवश्यक वैकल्पिक व्यवस्था पहले से कर लें.
संबंधित खबर और खबरें

यहां कैमूर न्यूज़ (Kaimur News) , कैमूर हिंदी समाचार (Kaimur News in Hindi), ताज़ा कैमूर समाचार (Latest Kaimur Samachar), कैमूर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kaimur Politics News), कैमूर एजुकेशन न्यूज़ (Kaimur Education News), कैमूर मौसम न्यूज़ (Kaimur Weather News) और कैमूर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version