अखलासपुर बस स्टैंड के पास लगे जाम से लोग रहे परेशान

KAIMUR NEWS.सोमवार को भभुआ-मोहनिया मुख्य सड़क पर अखलासपुर बस स्टैंड के समीप वाहनों को ओवरटेक करने के चक्कर में आधे घंटे तक मुख्य सड़क और अखलासपुर बाइपास रोड बुरी तरह से जाम हो गया.

By VIKASH KUMAR | July 14, 2025 3:55 PM
an image

भीषण गर्मी और धूप से जाम में फंसे वाहन चालक व राहगीर रहे परेशान

प्रतिनिधि, भभुआ सदर

सोमवार को भभुआ-मोहनिया मुख्य सड़क पर अखलासपुर बस स्टैंड के समीप वाहनों को ओवरटेक करने के चक्कर में आधे घंटे तक मुख्य सड़क और अखलासपुर बाइपास रोड बुरी तरह से जाम हो गया. जिससे कड़ी धूप और गर्मी से वाहन पर सवार लोग और पैदल यात्री जाम में फंसकर परेशान रहे. कई यात्री तो जाम की वजह से पैदल ही गंतव्य की ओर निकल गये. तो कई कड़ी धूप से बचने के लिए अपना मार्ग बदलने को मजबूर हो गये. दरअसल सोमवार को सुबह 11.30 बजे अखलासपुर बस स्टैंड के सामने भभुआ – मोहनिया मुख्य सड़क पर वाहन चालकों के बीच मची आपाधापी के चलते लगभग आधे घंटे तक जाम लग गया. वहीं इससे निजात दिलाने के लिए न तो कोई स्थानीय प्रशासन के पदाधिकारी दिखे और न ही कोई पुलिसकर्मी, जिसके कारण जाम से निकलने के लिए लोगों को खुद ही अपना रास्ता ढूंढना पड़ा. हालांकि कुछ समझदार लोगों के आगे आने के बाद जाम हटा और फिर ट्रैफिक सुचारू हो सका.

ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था नहीं रहने से अक्सर लगता है जाम

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां कैमूर न्यूज़ (Kaimur News) , कैमूर हिंदी समाचार (Kaimur News in Hindi), ताज़ा कैमूर समाचार (Latest Kaimur Samachar), कैमूर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kaimur Politics News), कैमूर एजुकेशन न्यूज़ (Kaimur Education News), कैमूर मौसम न्यूज़ (Kaimur Weather News) और कैमूर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version