भीषण गर्मी और धूप से जाम में फंसे वाहन चालक व राहगीर रहे परेशान
प्रतिनिधि, भभुआ सदर
सोमवार को भभुआ-मोहनिया मुख्य सड़क पर अखलासपुर बस स्टैंड के समीप वाहनों को ओवरटेक करने के चक्कर में आधे घंटे तक मुख्य सड़क और अखलासपुर बाइपास रोड बुरी तरह से जाम हो गया. जिससे कड़ी धूप और गर्मी से वाहन पर सवार लोग और पैदल यात्री जाम में फंसकर परेशान रहे. कई यात्री तो जाम की वजह से पैदल ही गंतव्य की ओर निकल गये. तो कई कड़ी धूप से बचने के लिए अपना मार्ग बदलने को मजबूर हो गये. दरअसल सोमवार को सुबह 11.30 बजे अखलासपुर बस स्टैंड के सामने भभुआ – मोहनिया मुख्य सड़क पर वाहन चालकों के बीच मची आपाधापी के चलते लगभग आधे घंटे तक जाम लग गया. वहीं इससे निजात दिलाने के लिए न तो कोई स्थानीय प्रशासन के पदाधिकारी दिखे और न ही कोई पुलिसकर्मी, जिसके कारण जाम से निकलने के लिए लोगों को खुद ही अपना रास्ता ढूंढना पड़ा. हालांकि कुछ समझदार लोगों के आगे आने के बाद जाम हटा और फिर ट्रैफिक सुचारू हो सका.
ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था नहीं रहने से अक्सर लगता है जाम
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है