सकरी मोड़ पर अतिक्रमण से संकीर्ण हुई सड़क, लगता है जाम

कुदरा-चेनारी मुख्य सड़क पर सकरी मोड़ के पास लगता है जाम

By VIKASH KUMAR | July 27, 2025 5:01 PM
an image

कुदरा.

सिक्स लेन सड़क के किनारे से जाने वाली कुदरा-चेनारी मुख्य सड़क पर सकरी मोड़ के पास तिराहे पर फुटकर दुकानदारों ने अतिक्रमण कर लिया है. इससे सड़क संकीर्ण हो गयी है. सड़क पर ही अतिक्रमण कर दुकानें लगायी गयी हैं. इससे जब दोनों तरफ से कोई वाहन आता है, तो सकरी मोड़ पर जाम लग जाता है. स्थानीय लोग तिराहे से अतिक्रमण हटाने को लेकर वर्षों से प्रशासन से मांग कर रहे है. हालांकि, इसी सड़क से प्रतिदिन आने-जाने वाले अधिकारी व जनप्रतिनिधि भी जाम में फंसे रहते हैं. लेकिन, अतिक्रमण हटवाना मुनासिब नहीं समझते हैं. स्कूल वाहन हो या निजी वाहन अक्सर जाम में फंसे रहते हैं. दरअसल, यह सड़क कैमूर जिले से रोहतास जिले के चेनारी प्रखंड को जोड़ते हुए प्रसिद्ध तीर्थ स्थल गुप्ताधाम जाने का प्रमुख मार्ग है. यहां से उक्त सड़क दुर्गावती जलाशय परियोजना के साथ ही आदि शक्ति माता मुंडेशवरी धाम सोन उच्च स्तरीय नहर मार्ग से होते हुए भगवानपुर सहित कैमूर जिला मुख्यालय तक जाती है. वहीं, सकरी मोड़ पर अतिक्रमण के कारण वाहन सहित राहगीरों को भी हमेशा जाम से जुझना पड़ता है. इधर, लोगों की शिकायत पर कभी कभार थाने की पुलिस अतिक्रमणकारी दुकानदारों को हटाती है, तो पुलिस के हटते ही चाट पकौड़े फास्टफूड सहित ठेला सगड़ी वाले दुकानदार तिराहे मोड़ पर अपनी दुकानें लगाकर रास्ता अवरुद्ध कर देते हैं.
संबंधित खबर और खबरें

यहां कैमूर न्यूज़ (Kaimur News) , कैमूर हिंदी समाचार (Kaimur News in Hindi), ताज़ा कैमूर समाचार (Latest Kaimur Samachar), कैमूर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kaimur Politics News), कैमूर एजुकेशन न्यूज़ (Kaimur Education News), कैमूर मौसम न्यूज़ (Kaimur Weather News) और कैमूर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version