पुलिस के हत्थे चढ़े दो आरोपित व चार पियक्कड़

बाइक लुटेरों को पकड़ने गयी पुलिस ने की छापेमारी

By VIKASH KUMAR | July 23, 2025 6:23 PM
an image

भगवानपुर. मंगलवार की देर शाम बाइक लुटेरों को पकड़ने गयी पुलिस ने शराबकांड के दो आरोपित व चार पियक्कड़ों को गिरफ्तार कर लिया. शराब कांड के गिरफ्तार आरोपित स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत भगवानपुर गांव निवासी रामायण राम के पुत्र अरविंद कुमार व स्वर्गीय शिव वचन चौधरी के पुत्र रोहित कुमार हैं. गिरफ्तार पियक्कड़ों में भभुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत दतियांव गांव निवासी मोहम्मद तालीम, पिता मोहम्मद निसार, भभुआ शहर वार्ड नंबर 8 निवासी अनीश गद्दी, पिता मुनीर गद्दी, वार्ड नंबर 9 निवासी अनीस अंसारी, पिता नसीम अंसारी व वार्ड नंबर 10 निवासी सिकंदर अली पिता असलम राईन शामिल हैं. घटना के संबंध में पता चला है कि मंगलवार की शाम करीब 4:00 बजे अधौरा थाना क्षेत्र के एक विद्यालय के किसी शिक्षक की एचएफ डीलक्स बाइक कुछ लुटेरों द्वारा मुसहरवा बाबा (मसान बाबा) व धरती माता क्षेत्र के बीच लूट ली गयी़ इसकी सूचना मिलते ही भभुआ के नये एसडीपीओ उमेश कुमार के नेतृत्व में भगवानपुर थाना व अधौरा थाने की पुलिस ने भगवानपुर-अधौरा बॉर्डर से संबंधित क्षेत्रों में नाकाबंदी करने के साथ-साथ संभावित ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी. इसी दौरान भगवानपुर बाजार से कांड संख्या 140/25 अंतर्गत शराब बेचने के दो अभियुक्तों अरविंद राम व रोहित कुमार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस ने दबोच लिया. नाकाबंदी के दौरान हीं उपरोक्त सभी चार पियक्कड़ों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. थाना अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि विगत 2 जून 2025 को भगवानपुर गांव के बांसवाड़ी (बांसों के समूह) से पुलिस ने भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब जब्त की थी. इसके अंतर्गत पुलिस ने कांड संख्या 140/25 अंतर्गत कुल 5 से 6 लोगों को चिह्नित करते हुए उनके विरुद्ध मामला दर्ज किया था. जिनमें अरविंद व रोहित इसी कांड के आरोपी हैं, जिन्हें बुधवार को मेडिकल चेकअप के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. इधर, एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस की छापेमारी के दौरान भगवानपुर बाजार में गहमागहमी की स्थिति बनी रही. प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस शिक्षक से लूटी गयी बाइक व मामले में संलिप्त लुटेरों की गतिविधि भांपने के लिए पुलिस ने भगवानपुर बाजार के कुछ प्रतिष्ठानों में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कैमूर न्यूज़ (Kaimur News) , कैमूर हिंदी समाचार (Kaimur News in Hindi), ताज़ा कैमूर समाचार (Latest Kaimur Samachar), कैमूर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kaimur Politics News), कैमूर एजुकेशन न्यूज़ (Kaimur Education News), कैमूर मौसम न्यूज़ (Kaimur Weather News) और कैमूर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version