Kaimur News : भगवानपुर गोलीकांड में हथियारों का जखीरा बरामद, दो गिरफ्तार

पांच अप्रैल को बकाया रुपये को लेकर दो युवकों को मारी गयी थी गोली

By PANCHDEV KUMAR | May 7, 2025 10:59 PM
feature

भभुआ सदर. पांच अप्रैल को बकाये रुपये को लेकर भगवानपुर थाना क्षेत्र के बहुरी-सुनरी सड़क पर दो युवकों को मारी गयी गोली के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने थाना क्षेत्र के दारा, कसेर गांव स्थित एक घर से हथियार व कारतूस का जखीरा बरामद किया है. साथ ही दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है. धराये लोग दारा कसेर गांव निवासी कमला पांडेय के बेटे जनार्दन उर्फ छोटन पांडेय और दुर्गा शंकर पांडेय के बेटे दिलीप शंकर पांडेय बताये जाते हैं. गिरफ्तार आरोपितों की निशानदेही पर चार एकनाली और एक दोनाली बंदूक, 12 बोर का 13 कारतूस व 315 बोर का पांच सहित 18 कारतूस और 18 खोखा बरामद किया है. हालांकि, पुलिस के इस कार्रवाई के दौरान दोनों युवकों को गोली मारने का नामजद आरोपित द्वारा कसेर निवासी दाऊ पांडेय का पुत्र अभय पांडेय फरार है़ उसकी तलाश में भगवानपुर पुलिस छापेमारी कर रही है. बुधवार को कैमूर एसपी हरिमोहन शुक्ल ने जिला समाहरणालय स्थित पुलिस कार्यालय में प्रेसवार्ता करते हुए बताया कि पांच मई को रात 10 बजे के करीब भगवानपुर थानाक्षेत्र के बहुरी-सोनरी रोड में तीन मुहानी मोड़ पर गोलीबारी की घटना हुई थी. गोलीबारी में थाना क्षेत्र के मरची गांव निवासी राजेंद्र यादव के बेटे अंतू यादव के सीने में गोली लगी थी. वहीं, स्व श्रीराम पांडेय के बेटे लव उर्फ बमबम पांडेय के पेट में गोली लगी थी. दोनों युवक फिलहाल ट्रॉमा सेंटर वाराणसी में इलाजरत है. फिलहाल दोनों खतरे से बाहर हैं. इस मामले में गोली मारे जाने से जख्मी लव पांडेय उर्फ बमबम पांडेय के दिये गये बयान पर भगवानपुर कुल पांच लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. =पैसे के लेनदेन को लेकर सुलह समझौते के दौरान युवकों को मारी गयी गोली एसपी ने बताया कि गोली मारे जाने से घायल बमबम पांडेय का अभियुक्त रामचंद्र दुबे और सिंटू पाठक पर पैसा बकाया था. इसको लेकर दोनों पक्षों में पूर्व से विवाद चल रहा था. इसी बीच पांच अप्रैल को मरची गांव में गोली मारे जाने से घायल अंतू यादव के चाचा राजेश्वर यादव के घर तिलक समारोह था. जहां, दोनों पक्ष आमंत्रित थे. इस दौरान लोगों ने दोनों पक्ष के बीच समझौता कराना चाहा था. समझौते के बीच ही मामला बिगड़ गया और फिर आरोपितों ने बमबम पांडेय और अंतू यादव को गोली मार दी और भाग निकले थे. =आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए एसडीपीओ के नेतृत्व में बनायी गयी टीम एसपी ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए और नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए एसडीपीओ भभुआ शिवशंकर कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था. टीम में एसडीपीओ भभुआ के अलावा डीएसपी मोहनिया प्रदीप कुमार, अंचल निरीक्षक संतोष कुमार, डीआइयू प्रभारी अवधेश कुमार, भगवानपुर थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार, बेलांव थानाध्यक्ष अनीस कुमार, करमचट थानाध्यक्ष विकास कुमार, डीआयु के पुलिस अवर निरीक्षक राहुल कुमार दिनकर और एएसआइ लक्की आनंद को शामिल किया गया था. विशेष टीम के द्वारा घटना के बाद से अभियुक्तों की गिरफ्तारी व घटना में प्रयुक्त हथियार की बरामदगी के लिए लगातार मानवीय आधार व तकनीकी आधार पर छापेमारी की जा रही थी. छापेमारी के दौरान ही मंगलवार रात जब विशेष टीम अभियुक्त अभय पांडेय के घर पर छापेमारी करने पहुंची, तो उसके घर से सभी हथियार और कारतूस बरामद किये गये. हथियार बरामद होने के बाद घर में रहे दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. =पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए है प्रयासरत एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. पुकिस कार्रवाई के दौरान जितने खोखे बरामद हुए है. इससे प्रतीत होता है कि बरामद हथियारों का इस घटना से पहले भी प्रयोग होता आ रहा है. फिलहाल किस हथियार से युवकों को गोली मारी गयी है. पुलिस इसका अनुसंधान कर रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कैमूर न्यूज़ (Kaimur News) , कैमूर हिंदी समाचार (Kaimur News in Hindi), ताज़ा कैमूर समाचार (Latest Kaimur Samachar), कैमूर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kaimur Politics News), कैमूर एजुकेशन न्यूज़ (Kaimur Education News), कैमूर मौसम न्यूज़ (Kaimur Weather News) और कैमूर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version