Video: वक्फ संशोधन बिल के विरोध में भभुआ में प्रदर्शन, मंत्री जमा खां के काफिले को घेरा

Waqf Act Video: कैमूर जिला के भभुआ में वक्फ संशोधन बिल के विरोध में प्रदर्शन के दौरान बिहार की मंत्री जमा खां का काफिला जाम में फंस गया. इस दौरान उग्र प्रदर्शनकारियों ने गाड़ियों से जदयू के झंडे नोच दिए.

By Paritosh Shahi | April 22, 2025 7:04 PM
an image

Waqf Act Video: केंद्र सरकार द्वारा लाए गए वक्फ संशोधन बिल के विरोध में मंगलवार को भभुआ शहर में एक प्रोटेस्ट मार्च निकाला गया. जब यह प्रदर्शन शहर के मुख्य मार्गों से गुजर रहा था, उसी दौरान बिहार सरकार की अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खां का काफिला भी उसी रास्ते से गुज़र रहा था और ट्रैफिक जाम में फंस गया. मंत्री की गाड़ी को देखते ही प्रदर्शनकारियों का गुस्सा भड़क उठा. उन्होंने मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी शुरू कर दी. स्थिति तब और बिगड़ गई जब मंत्री के काफिले में शामिल एक वाहन से जदयू का झंडा नोच लिया गया.

सुरक्षाकर्मियों ने बाहर निकाला

यह घटना समाहरणालय पथ पर पुराने मुंडेश्वरी सिनेमा हॉल के पास हुई, जहां प्रदर्शनकारी पहले से मौजूद थे. जैसे ही मंत्री की गाड़ी जाम में फंसी, उनके सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत सक्रियता दिखाते हुए उन्हें और उनके काफिले को वहां से सुरक्षित बाहर निकाला. हालांकि, गाड़ी निकलने के बाद भी गुस्साए लोगों का विरोध थमा नहीं. वे लगातार मंत्री और उनकी पार्टी के खिलाफ नारे लगाते रहे.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

इसे भी पढ़ें: BPSC टीचर ने कोसी बराज से नदी में लगायी छलांग, नेपाल NDRF की टीम कर रही है तलाशी

इसे भी पढ़ें: बिहार के युवाओं के लिए गुड न्यूज, जल्द भरे जायेंगे 49591 खाली पद, मुख्य सचिव ने जारी किया आदेश

संबंधित खबर और खबरें

यहां कैमूर न्यूज़ (Kaimur News) , कैमूर हिंदी समाचार (Kaimur News in Hindi), ताज़ा कैमूर समाचार (Latest Kaimur Samachar), कैमूर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kaimur Politics News), कैमूर एजुकेशन न्यूज़ (Kaimur Education News), कैमूर मौसम न्यूज़ (Kaimur Weather News) और कैमूर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version