प्याऊ घर का दुरुपयोग करने से सैकड़ों गैलन पानी हो रहा बर्बाद

शहर का वार्ड 12 इन दिनों भयंकर पेयजल संकट से गुजर रहा है. गर्मी के चलते लेयर भाग जाने से अधिकतर हैंडपंप और सबमर्सिबल बंद हो गये है

By VIKASH KUMAR | June 8, 2025 3:58 PM
feature

भभुआ सदर… शहर का वार्ड 12 इन दिनों भयंकर पेयजल संकट से गुजर रहा है. गर्मी के चलते लेयर भाग जाने से अधिकतर हैंडपंप और सबमर्सिबल बंद हो गये है. खासकर मुंडेश्वरी सिनेमा हॉल के आसपास स्थित मुहल्लों में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है, तो मुंडेश्वरी सिनेमा हॉल के नजदीक नगर पर्षद द्वारा बनाये गये प्याऊ घर के हजारों गैलन पानी प्रतिदिन एक निजी व्यक्ति द्वारा उपयोग किये जाने से नाली में गिरकर बर्बाद हो रहा है. दरअसल, नगर पर्षद द्वारा मुंडेश्वरी सिनेमा हॉल के समीप पेयजल के संकट को देखते हुए स्थायी रूप से एक प्याऊ घर बनाया गया है, जहां आने जाने वाले लोगों के लिए पेयजल की व्यवस्था की गयी है. लेकिन, उक्त प्याऊ घर में लगे सबमर्सिबल चलाने की जिम्मेदारी नप ने एक निजी व्यक्ति को दे दी है. मुंडेश्वरी सिनेमा हॉल के समीप रहनेवाले गौरव कुमार, बसंत कुमार सिंह आदि का कहना था कि नगर पर्षद ने प्याऊ घर की टंकी में पानी भरने के लिए सबमर्सिबल चलाने की जिम्मेदारी एक निजी व्यक्ति को दे दी है. उनका कहना था कि प्याऊ घर की टंकी भरने में दस से पंद्रह मिनट का समय लगता है, लेकिन उक्त व्यक्ति दो-दो घंटे तक सबमर्सिबल चलाकर छोड़ दे रहा है, जिसके चलते प्रतिदिन हजारों गैलन नाली में गिरकर बर्बाद हो जा रहे है, जिसे देखनेवाला कोई नहीं है. लोगों का कहना था कि उनके मुहल्ले में पेयजल के लिए हाहाकार मचा हुआ है, इधर प्याऊ घर के दुरुपयोग से प्रतिदिन हजारों गैलन पानी बर्बाद हो रहे है. लोगों ने इस मामले में नप के कार्यपालक पदाधिकारी संजय उपाध्याय से स्थलीय जांच कर कीमती पानी बर्बाद करनेवालों के खिलाफ कार्रवाई करने की गुहार लगायी है. =शहर के मुंडेश्वरी सिनेमा हॉल के समीप का मामला

संबंधित खबर और खबरें

यहां कैमूर न्यूज़ (Kaimur News) , कैमूर हिंदी समाचार (Kaimur News in Hindi), ताज़ा कैमूर समाचार (Latest Kaimur Samachar), कैमूर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kaimur Politics News), कैमूर एजुकेशन न्यूज़ (Kaimur Education News), कैमूर मौसम न्यूज़ (Kaimur Weather News) और कैमूर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version