डिड़खिली बाजार के वार्ड सात में टंकी से पानी की सप्लाइ ठप

दुर्गावती प्रखंड की कर्णपुरा पंचायत अंतर्गत डिड़खिली गांव का मामला

By VIKASH KUMAR | July 21, 2025 5:34 PM
an image

कर्मनाशा.

दुर्गावती प्रखंड की कर्णपुरा पंचायत अंतर्गत डिड़खिली गांव में लाखों रुपये खर्च कर लगाये गये नल जल योजना का लाभ काफी लोगों को नहीं मिल रहा है. पाइपलाइन की मरम्मत के अभाव में कई घरों में टंकी से पानी नहीं पहुंच रहा है. इससे पानी की समस्या कई लोगों के लिए गंभीर हो गयी है. दरअसल दुर्गावती प्रखंड के कर्णपुरा पंचायत अंतर्गत डिड़खिली बाजार के वार्ड नंबर सात में मुसहर बस्ती व गांव में लोगों को पेयजल उपलब्ध कराने के लिए लाखों रुपये खर्च कर नल जन योजना के तहत दो जगहों पर पानी टंकी का निर्माण कराया गया है. लेकिन, मरम्मत के अभाव में पाइपलाइन जाम हो गया है. इससे बस्ती में रहने वाले काफी संख्या में लोगों के घरों तक पानी नहीं पहुंच रहा है. उधर मुसहर बस्ती में स्टार्टर जला हुआ है. इसके चलते मुसहर बस्ती के लोगों को भी पेयजल की किल्लत बढ़ गयी है. डिड़खिली बाजार के वार्ड नंबर सात के वार्ड सदस्य संतोष गुप्ता ने बताया कि लोगों के पेयजल की समस्या को देखते हुए पीएचइडी विभाग के अधिकारियों को मैंने कई बार अवगत कराया है. लेकिन अधिकारी सुनने को तैयार नहीं है. विभाग से पाइपलाइन की मरम्मत के लिए गड्ढे खोद कर छोड़ दिऐ गये हैं, लेकिन कार्य नहीं कराया गया. इससे उसमें गिर कर कई लोग घायल भी हो गये हैं. इससे त्रस्त होकर ग्रामीणों ने गड्ढे को भी पाट दिया है. उन्होंने बताया कि विभाग के कार्य प्रणाली से ग्रामीण त्रस्त हैं. उन्होंने कैमूर जिलाधिकारी का ध्यान ग्रामीणों के इस गंभीर समस्या की ओर आकृष्ट कराया है.
संबंधित खबर और खबरें

यहां कैमूर न्यूज़ (Kaimur News) , कैमूर हिंदी समाचार (Kaimur News in Hindi), ताज़ा कैमूर समाचार (Latest Kaimur Samachar), कैमूर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kaimur Politics News), कैमूर एजुकेशन न्यूज़ (Kaimur Education News), कैमूर मौसम न्यूज़ (Kaimur Weather News) और कैमूर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version