योग से शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता का होता विकास

प्रखंड क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर काफी संख्या में लोगों ने योग किया.

By VIKASH KUMAR | June 21, 2025 4:33 PM
feature

चैनपुर. प्रखंड क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर काफी संख्या में लोगों ने योग किया. इस दौरान शैक्षणिक संस्थानों के साथ सरकारी कार्यालय सहित अन्य कई स्थानों पर भी योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. योग शिविर में मौजूद लोगों ने योग कर प्रतिदिन घर में भी योग करने की शपथ ली. इस दौरान चैनपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शशिकांत पाल के नेतृत्व में शिक्षकों ने योग कर योग दिवस मनाया और लोगों को प्रतिदिन योग करने का संदेश दिया. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने बताया योग से सिर्फ तन बल्कि मन भी स्वस्थ रहता है. योग करने से व्यक्ति शारीरिक व मानसिक रूप से मजबूत होता है. प्रत्येक व्यक्ति को प्रतिदिन आवश्यक रूप से योग करना चाहिए. योग से शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता का विकास होता है. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर विद्यालयों में भी छात्र-छात्राओं ने शिक्षकों के साथ योग कर प्रतिदिन योग करने की शपथ ली. इस संबंध में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि विभागीय निर्देश के अनुसार सभी विद्यालयों में योग दिवस मनाया गया और बच्चों को योग के बारे में बताया गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कैमूर न्यूज़ (Kaimur News) , कैमूर हिंदी समाचार (Kaimur News in Hindi), ताज़ा कैमूर समाचार (Latest Kaimur Samachar), कैमूर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kaimur Politics News), कैमूर एजुकेशन न्यूज़ (Kaimur Education News), कैमूर मौसम न्यूज़ (Kaimur Weather News) और कैमूर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version